Noida News: सेक्टर- 22 आरडब्ल्यूूए ने रविवार को एफ ब्लॉक आॅफिस में बैठक का आयोजन किया। बैठक में सेक्टर 22 में हो रहे विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई। जबकि शेष कार्यों को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सेक्टर विकास के लिए आरडब्ल्यूए ए ब्लॉक से बी ब्लॉक तक सर्विस रोड पर रेलिंग का कार्य के लिए प्राधिकरण के विजय रावल से बात कर करवाया गया।
यह भी पढ़े:Noida News:सांसद महेश शर्मा ने इग्जेक्युटिव बस सेवा को दिखाई हरी झंडी
Noida News:संपूर्ण सेक्टर में गल गए बिजली के पोल बदलवाए गए और जी, ई, एफ और जे ब्लॉक में बरसाती नालियों और रोड्स को नए सिरे से बनवाया गया। बारात के घर सभी कमरों का सौंदर्यीकरण कराया गया। इस कार्य में वर्क सर्किल 5 केपी ई की टीम का सराहनीय कार्य रहा । इस मौके पर मुख्य रूप से आरडब्ल्यूए संरक्षक हरीश घड़ियाल, पंडित रवि शर्मा, मदन शर्मा, केएन जोशी, डीएस कटोच, लक्ष्मण दशमाना, रवि विश्वकर्मा, एसपी डबराल, अतुल पांडे, राकेश शर्मा, शादाब खान ,सुशील राणा ,रविंद्र शेखावत ,पद्मेश पाठक , पवन शर्मा ,अनूप तिवारी मौजूद रहे।