Noida News:लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में युवक 8वी मंजिल से गिरा, मौत

 

Noida News:नोएडा में लगातार सोसाइटी के टवारों में लोगों के गिराने की खबरें आ रही है। हाइड पार्क सोसाइटी के बाद अब लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी सेक्टर 100 में एक युवक 8वी मंजिल से गिर गया। अस्पताल पहुंचे पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड के माध्यम से सूचना मिली है टावर नंबर 10 के फर्स्ट फ्लोर के छज्जे पर किसी मंजिल की लोबी से एक व्यक्ति गिर गया है। जिसके सिर में ऊपर से गिरने के कारण काफी चोट लगी है।

यह भी पढ़े : आदिपुरुष देखने से पहले जान लें ये बातें नहीं तो आपका पैसा हो जाएगा बर्बाद

 

इस सूचना पर तत्काल थाना सेक्टर 39 पुलिस फोर्स घटनास्थल यानी लोटस बुलेवर्ड सेक्टर 100 पहुंचा। जहां से घायल को एक प्राइवेट वाहन की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजन अस्पताल में पहुंचे तो परिजनों ने मृतक का नाम गंतव्य शर्मा पुत्र श्री दुर्गेश कुमार शर्मा निवासी मानस नगर कॉलोनी थाना कृष्णा नगर जिला मथुरा बताया गया। हाल पता फ्लैट नंबर 806 टावर नंबर 10 लोटस बुलेवर्ड सोसायटी सेक्टर 100 बताया गया है। एसकी उम्र लगभग 21 वर्ष बताई गई। मृतक के पंचायत नामा की कार्यवाही की गयी है। जिला मोर्चरी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। फोरेंसिक टीम को घटनास्थल बुलाकर निरीक्षण कराया गया, सभी बिन्दुओं पर जाँच की जा रही है। फिलहाल पुलिस यही पता लगा रही है कि गंतव्य खुद गिरा है या उसे गिराया गया ह।

 

यहां से शेयर करें