Noida News: समाज सेवा में आगे रहने वाली महिलाओं को मिला सम्मान
1 min read

Noida News: समाज सेवा में आगे रहने वाली महिलाओं को मिला सम्मान

Noida News:  नोएडा के सेक्टर 38ए स्थित जीआईपी मॉल में महिला दिवस के अवसर पर नोएडा लोक मंच और जीआईपी मॉल के संयुक्त तत्वावधान मे शी अवार्ड्स 2024 प्रदान किये गए। ये पुरस्कार नोएडा व आसपास के इलाकों में निस्वार्थ अपने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य व समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही रही 12 महिलाओं को प्रदान किये गए। , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र कुमार, पुलिस उपयुक्त नोएडा विद्यासागर मिश्रा, कैलाश अस्पताल की सीईओ डॉक्टर उमा शर्मा ने पुरस्कार पाने वालों के कार्यों को सराहा और पुरस्कार प्रदान किये।

यह भी पढ़े : मेडिकल टूरिज्म में यूपी की नाक बनेगा Noida! इन अस्पतालों ने अपनी हाईटेक टेक्नोलॉजी

इन महिलाओं को मिला सम्मान

पुरस्कार एवं सम्मान पाने वालों में विभा बंसल, मधु मित्तल, ज्योति सक्सेना, प्रीति श्रीवास्तव, इंदिरा चैधरी , शिखा खरे , राजकुमारी तन्खा, सरिता मालिक, नीरू शर्मा, वर्षा दीक्षित, गीता सिंह व राबिया बेगम शामिल थी।

यह भी पढ़े : Noida Crime: जमीनी विवाद में खुनी संघर्षः भाई बने भाई के खून के प्यासे, फावड़ों से किया हमला

बीमारियों के प्रति किया जागरुक
कार्यक्रम के शुरुआत में डॉ पियूषा कुलश्रेष्ट और डॉ चित्रा चानना ने सर्वाइकल कैंसर की बढ़ती बीमारी को रोकने व उससे बचने के उपायों पर मौजूद महिलाओं को जागरूक किया।नोएडा लोक मंच के संस्थापक महेश सक्सेना ने लोकमंच द्वारा किये जा रहे कार्यों व भविष्य के प्रोजेक्ट्स का विस्तार पूर्वक उल्लेख किया। कार्यक्रम का संचालन जीआईपी मॉल के एसोसिएट डायरेक्टर मार्केटिंग सैय्यद शमीम अनवर और लोकमंच की संयोजिका राजेश्वरी थ्यागराजन ने किया। कार्यक्रम के बीच बीच में थ्यागराजा सेंटर के कलाकारों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये। इस अवसर पर नोएडा शहर की जानी मानी हस्तियां, सामाजिक कार्यकर्ता व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यहां से शेयर करें