Noida Crime: जमीनी विवाद में खुनी संघर्षः भाई बने भाई के खून के प्यासे, फावड़ों से किया हमला
1 min read

Noida Crime: जमीनी विवाद में खुनी संघर्षः भाई बने भाई के खून के प्यासे, फावड़ों से किया हमला

Noida Crime: नोएडा में लगातर जमीनी विवाद बढते जा रहे है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है यहां बढती जमीन की कीमतें। जमीनी विवाद के कारण दो पक्षों में रविवार को खूनी संघर्ष हो गया। ये कोई गैर नही बल्कि चचेरे भाई है। दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी डंडे और फावड़े से वार किए। इस खूनी संघर्ष में कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस मामले में थाना सेक्टर 113 में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामला गांव सोरखा का है।

यह भी पढ़े : Aadhaar Card Update: इस तारीख से पहले फ्री में कर लें आधार कार्ड अपडेट

 

जानकारी के अनुसार सर्फाबाद गांव में रहने वाले विवेक यादव का अपने चचेरे भाई राजीव यादव और संजीव यादव का सोरखा गांव पैत्रिक जमीन पर आपसी बटवारे को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते नौबत मारपीट की आ गई। दोनो पक्षों में जमकर लाठी डंडे के साथ फावड़े चलाए गए। जिसमे कई लोग बुरी जख्मी हो गए। लहूलुहान अवस्था में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वही पुलिस दोनो पक्षों को थाने लेकर पहुंची जहा दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दिया गया है। पुलिस ने दोनो पक्षों के तहरीर और और चोटों के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही दो लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

 

यह भी पढ़े : Electoral Bond: चुनावी बॉन्ड मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, बैंक के खिलाफ दायर हुई अवमानना याचिका

इस मामले पर जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र (Additional DCP Noida Manish Kumar Mishra) ने बताया की दो चचेरे भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था। कुछ लोगो को चोट लगी है। जिनका इलाज जारी है, दोनो पक्ष थाने पर मौजूद है। दोनो पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दिया है। मुकदमा दर्ज कर दो लोगो को हिरासत में लिया गया है। आवश्यक करवाई की जा रही है। अब मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

यहां से शेयर करें