Noida News: एल्विश यादव का सांपों के जहरीले नशे से क्या वास्ता, पुलिस के 1200 पन्नों की चार्जशीट करेगी खुलासा
1 min read

Noida News: एल्विश यादव का सांपों के जहरीले नशे से क्या वास्ता, पुलिस के 1200 पन्नों की चार्जशीट करेगी खुलासा

Noida News:  यू-ट्यूबर एल्विश यादव वैसे तो अपनी हरियाणवी बोली से और उल्टी सीधी बातों से युवाओं आकर्षित कर लेते है। मगर अब पुलिस जांच के फेर में फंसते जा रहे है। एल्विश के साथ साथ आठ लोगों के खिलाफ नोएडा पुलिस ने कोर्ट में 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। इसमें ही जहरीले नशे का जिक्र है। चार्जशीट में रेव पार्टी आयोजित करने और सांपों के जहर की सप्लाई के मामले में फंसे एल्विश समेत अन्य के खिलाफ 24 गवाहों के बयान दर्ज हैं। चार्जशीट में नोएडा पुलिस ने कहा है कि एल्विश का जेल भेजे गए सभी सपेरों से संपर्क था। वह सांपों के जहर की खरीद फरोख्त के काले धंधे में भी शामिल था।

यह भी पढ़े : PM Modi in Saharanpur: पीएम मोदी ने सहारनपुर से किया चुनावी शंखनाद

एल्विश यादव के खिलाफ लगी एनडीपीएस की धाराओं का आधार भी बताया गया है। साथ ही उसके सहयोगियों पर लगे आरोपों की पुष्टि की गई है। इसमें मुंबई स्थित डिपार्टमेंट आफ फारेंसिक मेडिसीन टाॅक्सिकोलाजी के विशेषज्ञ की सलाह भी शामिल की गई है। डीसीपी नोएडा जोन विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। पर्याप्त साक्ष्यों को अदालत के सामने पेश किया गया है।

बता दें कि नवंबर 2023 में पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था के पदाधिकारी ने एल्विश यादव और उसके साथियों पर सांपों के जहर का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए थाना सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज कराया था। संस्था के सदस्य ने पूरे प्रकरण का स्टिंग ऑपरेशन किया था। पकड़े गए पांच सपेरों से कोबरा सहित नौ सांप और 20 एमएल सांपों का जहर बरामद हुआ था। मामले में संस्था के पदाधिकारी का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें मुख्य आरोपी राहुल संस्था के पदाधिकारी से बात कर रहा था। इसमें राहुल एल्विश की ओर से आयोजित होने वाली पार्टियों में शामिल होने की बात कह रहा था।

यह भी पढ़े : Drinks for Heatwave: गर्मियों में लू से बचाएंगे ये देसी ड्रिंक्स, शरीर को ठंडा रखने के अलावा होंगे ये भी फायदे

 

ऑपरेशन चक्रव्यूह तैयार
एल्विश यादव की गिरफ्तारी लिए पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह तैयार किया। नोएडा पुलिस ने देशभर में दर्ज वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के मुकदमों से जानकारी जुटाई। साथ ही जयपुर से आई फारेंसिक रिपोर्ट का अध्ययन भी किया। रिपोर्ट में सांपों के जहर की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने एल्विश के कॉल डिटेल और सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला।

यहां से शेयर करें