Noida News: अमर रहेंगे वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप: पंडित रवि शर्मा  
1 min read

Noida News: अमर रहेंगे वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप: पंडित रवि शर्मा  

Noida News: भारत के वीरों का जब भी जिक्र होगा, मेवाड़ी राजा महाराणा प्रताप का नाम जरूर याद किया जाएगा। महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर नोएडा सेक्टर 22 आरडब्लूए संरक्षक व ब्राह्मण रक्षा दल के मुख्य संरक्षक पंडित रवि शर्मा ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज पुण्यतिथि है धर्म की रक्षा के लिए हर सुख का त्याग करने वाले उस अमर बलिदानी का जिनका नाम सुन कर आज भी भुजाएं खुद से ही फड़क उठती हैं।

यह भी पढ़े: Noida News: 14 दिनों में कटे 17384  ई -चालान, जाने वजह

उन्होंने बताया कि भले ही हालात कितने भी विषम क्यों न हो और दुश्मन कितना भी मजबूत क्यों न हो। महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई, 1540 ईस्वी को राजस्थान के कुंभलगढ़ दुर्ग में हुआ था। उनके पिता महाराणा उदयसिंह और माता जीवत कंवर थीं। वह राणा सांगा के पौत्र थे। महाराणा प्रताप को राजपूत वीरता, शिष्टता और दृढ़ता की एक मिशाल माना जाता है। वह मुगलों के खिलाफ युद्ध लड़ने वाले अकेले योद्धा थे।
Noida News: उन्होंने स्वयं के लाभ के लिए भी कभी किसी के आगे हार नहीं मानी थी। मेवाड़ की शौर्य-भूमि धन्य है जहां वीरता और दृढ प्रण वाले प्रताप का जन्म हुआ। जिन्होंने इतिहास में अपना नाम अजर-अमर कर दिया। उन्होंने धर्म एवं स्वाधीनता के लिए अपना बलिदान दिया।

यहां से शेयर करें