Noida News:लेंटर मशीन में कंरट से दो की मौत, होटल मालिक-ठेकेदार पर

Noida News:थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के अर्तगत बरौला गांव में निर्माणाधीन एक होटल की लेंटर डालते समय लिफ्ट लेंटर मशीन में बिजली का करंट उतर आया, जिससे तीन कामगार करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल कामगारों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान दो कामगारों की मौत हो गई।
सेक्टर-49 कोतवाली पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर होटल के तीन मालिकों और दो ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक बरौला गांव में चैहान होटल का निर्माण हो रहा है। छह फरवरी को सुबह करीब 11 बजे होटल का लेंटर डालना था, जिसके लिए लिफ्ट लेंटर मशीन लई गई थी।

यह भी पढ़े: Noida News: एमबीबीएस के नाम पर ऐसे करते थे ठगी

Noida News:जहां पर मशीन लगी थी, वहां से बिजली के तार गुजर रहे थे। लेंटर डालने के दौरान मशीन में करंट उतर आया, जिससे मुंगेर (बिहार) के सर्वोदय, दिवाकर और मनोज घायल हो गए। तीनों को घायल अवस्था में उपचार के लिए सेक्टर-41 स्थित प्रयाग अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान सर्वोदय और दिवाकर की मौत हो गई। वहीं मनोज का करीब दो दिन अस्पताल में इलाज चला।
उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। कोतवाली प्रभारी संदीप कुमार चैधरी का कहना है कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने होटल के मालिक अनिल चैहान, अजय चैहान, सुनील चैहान, ठेकेदार निजाम और कोमल के खिलाफ आइपीसी की धारा 304ए के तहत लापरवाही से मौत कारण की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।
मामले की जांच की जा रही है। आरोपित होटल मालिक मालिक और ठेकेदार की तलाश की जा रही है। मृतक नोएडा में दिहाड़ी कामगार थे। घटना के दिन दोनों होटल की फर्श डालने का काम कर रहे थे।

यहां से शेयर करें