Noida News: एमबीबीएस के नाम पर ऐसे करते थे ठगी
1 min read

Noida News: एमबीबीएस के नाम पर ऐसे करते थे ठगी

Noida News: थाना सेक्टर 126 पुलिस ने एक ऐसे जालसाज को गिरफ्तार किया है, जो एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन कराने के नाम पर छात्रों से लाखों रुपए हड़प कर फरार चल रहा था ,जबकि उसके 2 साथी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस ने उसके पास से 1 लाख 28 हजार रुपए तथा लाखों के आभूषण वह पांच आधार कार्ड, दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं, उस पर नोएडा पुलिस द्वारा 25 हजार रुपए का का इनाम भी घोषित था।

यह भी पढ़े: Greater Noida Authority पर किसानो ने बांधी भैंसे और बजाई बीन

Noida News: डीसीपी नोएडा हरिश चन्दर (DCP Noida Harish Chander) ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सेक्टर 126 के थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार और एसीपी रजनीश वर्मा की टीम ने फरार चल रहे एक ऐसे जालसाज को गिरफ्तार किया है। जो अपने साथियों के साथ एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन कराने के नाम पर छात्रों से लाखों रुपए हड़प कर फरार चल रहा था। उस पर नोएडा पुलिस द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित था।
डीसीपी ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त यशवंत चैबे पुत्र स्वर्गीय देवेंद्र चैबे निवासी करणपुर जनपद आजमगढ़ गैंग का लीडर था, जबकि अंतर राज्य गैंग के जालसाज दीपक कुमार व राजेश कुमार आहूजा को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है ।यह तभी से फरार चल रहा था। डीसीपी ने बताया कि वह की पढ़ाई पूरी करने के बाद जनपद आजमगढ़ से दिल्ली आ गया। इसके बाद तीनों ने मिलकर एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी शुरू कर दी। वादी दर्शिका सिंह पुत्र इंद्रजीत सिंह निवासी सेक्टर 5 विकास नगर लखनऊ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया। उसका आरोप था कि उसे एडमिशन दिलाने के नाम पर 13 लाख98 हजार रुपए जमा करा लिए तथा फोन बंद कर फरार हो गया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

 

यहां से शेयर करें