Noida News। सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात महा के दौरान सड़क दुर्घटनाओं व इनमें होने वाली मृत्यु की रोकथाम हेतु यातायात पुलिस एवं सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा सेक्टर-37 एवं महामाया फ्लाई ओवर पर संयुक्त अभियान चलाकर प्राईवेट यात्री वाहनों के फिटनेस प्रमाण-पत्र एवं क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर (ओवरलोड) चलने वाले वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की गयी।
यह भी पढ़े : Greater Noida News: एसीईओ ने छठ पूजा के लिए तैयार घाटों का लिया जायजा
चार बसों को किया सीज तथा 17 के काटे चालान
इस दौरान बिना फिटनेस के 550 वाहनों के चालान किए गए। 47 ओवरलोडिंग वाहनों के चालान तथा अब तक 41 वाहनों को सीज किया गया, साथ ही एक लाख से ज्यादा वाहनों के चालान किए गए। डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि शनिवार को ट्रैफिक पुलिस और एआरटीओ विभाग के द्वारा डबल डेकर बस जो अनफिट तथा कागजों की कमी के बावजूद भी चलाई जा रही हैं, ऐसी बसो के खिलाफ महामाया फ्लाईओवर के नीचे अभियान चलाकर 17 बसो के चालान किए गए तथा चार डबल डेकर बस को चीज किया गया। उन्होंने कहा कि अनफिट और ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ पुलिस की यह कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि बिना फिटनेस के अब तक कुल 540 वाहनों के चालान किए जा चुके हैं, जबकि 47 ओवरलोडिंग वाहनों के चालान और 41 वहान सीज किए गए हैं ,जबकि 1 लाख से ज्यादा वाहनों के चालान किए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
इसके अलावा प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, यातायात निरीक्षक एवं यातायात कर्मियों द्वारा सघन चौकिंग अभियान चलाकर वाहनों के विरूद्ध ई-चालान व सीज की कार्रवाई की गयी। यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सेल द्वारा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में बस/आटो/ई-रिक्शा स्टैण्ड तथा विभिन्न ट्रांसपोर्ट यूनियन पर जाकर चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया ।