Noida News:ये है रजत विहार की कालातित आरडब्ल्यूए, डिप्टी रजिस्ट्रार सोसाइटी से रेजिडेंट्स ने की शिकायत
Noida News:नोएडा सेक्टर 62 स्थित रजत विहार सी ब्लॉक में पिछली चुनी हुई आरडब्ल्यूए का कार्यकाल 19 सितंबर को खत्म हो चुका है। १७ सितंबर २०२३ को जीबीएम करा सोसायटी वासियों एवं आरडब्ल्यूए की सहमति से 15 अक्टूबर 2023 का दिनांक चुनाव के लिए तय किया गया। बायलॉज के एक प्वाइंट को पकड़ आरडब्ल्यूए जबरदस्ती 5 साल तक आरडब्ल्यूए में काबिज रहने की जुगत लड़ा रही है। जबकि इनका चयन सिर्फ 2 साल के लिए हुआ था और उनसे पहले की भी सभी आरडब्ल्यूए भी 2 साल के कार्यकाल पर ही चुनी गई थी।
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राजीव शर्माए उपाध्यक्ष सुब्रतए महासचिव अनिल भट्ट एवं उनकी टीम बायलॉज की बाकी सभी प्वाइंट को नजरंदाज कर रहे हैं। चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद भी चुनाव को कैंसल करवा दिया है।
निवासियों ने बताया कि डिप्यूटी रजिस्ट्रार जी से शिकायत एवं गुजारिश की गई थी की आरडब्ल्यूए को कालातीत कर जल्द से जल्द चुनाव करवाया जाए। एवं पिछले चुनाव में बिना सोसाइटी के सदस्यता के लड़े प्रेसिडेंट के खिलाफ जरूरी कार्येवाई की जाए।
निवासियों को ये डर भी सता रहा है की उनके द्वारा सोसायटी चार्ज के नाम पर जमा की गई राशी कहीं गलत हाथों में न चली जाए। ये भी ज्ञात हुआ हैं की सोसाइटी के कोषाध्यक्ष योगेश त्यागी जो की अभी भी सोसायटी के लेखा जोखा को संभाल रहे हैं वो लगभग पिछले 9 महीनों से सोसाइटी में रह भी नही रहे हैं।