Noida News: ऐसे करते थे मेट्रो की केबल चोरी
1 min read

Noida News: ऐसे करते थे मेट्रो की केबल चोरी

 

Noida News: थाना फेस-2 पुलिस (Thana Phase-2 Police) ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की मेट्रो लाइन केबल व अन्य सामान बरामद किया है। यह गिरोह सरकारी माल चोरी करता था। पुलिस को पिछले कुछ दिनों से इस गिरोह के सदस्यों की तलाश थी। इतना ही नहीं पुलिस से नोएडा मेट्रो रेल काॅरपोरेशन की ओर से भी शिकायत की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए, चोरों की तलाश शुरू की और चारों को धर दबोचा।

यह भी पढ़े: Noida Police: ऑनलाइन फ्रॉड हो जाएं तो यहां तत्काल मिलेगी मदद

Noida News: पुलिस ने पकड़े गए युवकों के नाम हैं 1.शावेज पुत्र अलाउद्दीन निवासी कांचका पुल, हापुड अड्डा, थाना लिसाढ़ी गेट, जिला मेरठ वर्तमान पता मेट्रो-81 नोएडा स्टेशन के पास, अमित भाटी का मकान, भंगेल, थाना फेस-2, नोएडा 2.रिजवान पुत्र आसमुद्दीन निवासी ग्राम उदरैल, थाना उसराहार, जिला इटावा वर्तमान पता कालिन्दीकुंज, दिल्ली 3.अंकित उर्फ बैटरी पुत्र जितेन्द्र निवासी अंधारी, थाना चैरी, जिला आरा, भोजपुर, बिहार वर्तमान पता दीपक का किराये का मकान, भंगेल, थाना फेस-2, नोएडा 4.नावेज पुत्र अलाउद्दीन निवासी कांचका पुल, हापुड़ अड्डा, थाना लिसाढ़ी गेट, जिला मेरठ वर्तमान पता मेट्रो-81 नोएडा स्टेशन के पास, अमित भाटी का मकान, भंगेल, थाना फेस-2, नोएडा बताएं है। यह गिरोह ज्यादातर सरकारी सामान चोरी करता था इसके अलावा इन चोरों में कई कबाड़ी का भी काम करते है। पुलिस पता लगा रही है कि इन चोरो ने कहा कहा चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

यहां से शेयर करें