Noida News:सेक्टर 8 स्थित नाले में आज सुबह एक सड़ा गला शव मिलने से हड़कंप मच गया। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो वह तत्काल मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंचे झुंडपुरा चैकी इंचार्ज मनोज कुमार ने बताया कि सफाई कर्मियों की मदद से शव के अवषेशों को बाहर निकाला गया। इसमें केवल हाथ और पैर मिले हैं।
यह भी पढ़े:Noida News:आशिक मिजाज थाना प्रभारी की गई कुर्सी, कई SHO बदले
Noida News:जिस कारण बता पाना मुश्किल है कि यह हाथ पैर लड़की के हैं या लड़के के हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हाथ पैरों सड़ और गल चुके हैं। उससे प्रतीत होता है कि यह पिछले 1 सप्ताह पहले नाले में फेंके गए होंगे। पुलिस आसपास लोगों से बातचीत कर रही है ताकि पता चल सके कि किसी व्यक्ति की हत्या तो नहीं हुई है। या ऐसा भी हो सकता है कि बदमाशों ने हत्या कहीं और की हो और शब ठीकाने लगाने की मंशा से अवषेश यहां फैके होंगे।