Health News: H3N2 वायरस का कहर, 9 की मौत
1 min read

Health News: H3N2 वायरस का कहर, 9 की मौत

Health News: H3N2 दिल्ली, एनसीआर, गुजरात, महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में H3N2वायरस खतरनाक हो रहा है। इस वायरस से देश में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। वायरस का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में है। यहां अब तक स्वाइन फ्लू और H3N2 के कुल 352 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें H3N2 से पीड़ित मरीज 58 मरीज हैं।

बीएमसी के मुताबिक H3N2 और 28 H1N1 के मरीज हैं। इन सभी मरीजों की हालत फिलहाल स्थिर है। राज्य में इन्फ्लूएंजा H3N2 के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे।

यह भी पढ़े:Greater Noida Authority:किसानों से जमीन खरीद पर सीईओ नाराज

गुजरात के वडोदरा में भी H3N2 वायरस से 58 साल की एक महिला की मौत का दावा किया जा रहा है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। यहां नए मामलों को देखते हुए बेड और डॉक्टरों की सुविधा बढ़ाई जा रही है। पुडुचेरी में एहतियात के तौर पर सभी स्कूल 16 से 26 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। असम में भी बुधवार को H3N2 वायरस का एक मामला सामने आया है।
महाराष्ट्र में वायरस से दो मौतों का दावा, अलर्ट पर अस्पताल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र में इस वायरस से अब तक दो लोगों की मौत हुई है। इनमें अहमदनगर में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा एक युवक पिछले हफ्ते अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए अलीबाग गया था। वहां से लौटने के बाद उसकी तबीयत खराब होने लगी।

Health News: H3N2 राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने बताया किH3N2 वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है और अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि H3N2 वायरस जानलेवा नहीं है और इसे इलाज के जरिए ठीक किया जा सकता है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि लैब में टेस्ट किए गए इंफ्लूएंजा सैंपल्स में से लगभग 79% में H3N2 वायरस पाया गया है। इसके बाद 14% सैंपल्स में इंफ्लूएंजा बी विक्टोरिया वायरस पाया गया है और 7% में इंफ्यूएंजा ए H1N1 वायरस पाया गया है। H1N1 को आम भाषा में स्वाइन फ्लू भी कहा जाता है। मंत्रालय का कहना है कि मार्च एंड सेH3N2 वायरस के मामले कम होने लगेंगे।

यहां से शेयर करें