Hindi Accessories Function: हिंदी में विशेष ज्ञान ने दो छात्रों को दिलाया सम्मान
1 min read

Hindi Accessories Function: हिंदी में विशेष ज्ञान ने दो छात्रों को दिलाया सम्मान

Hindi Accessories Function: दिल्ली। भारत सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग की ओर से हिंदी विकास संस्थान दिल्ली ने दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मान समारोह का आयोजन कराया।

Hindi Accessories Function:

जिसमें प्रतिभाशाली छात्रों को 30 नम्बर को पुरस्कृत किया गया। इसमें वे सभी छात्र शामिल रहे जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया। इसमें मुख्य रूप से निबंध प्रतियोगिता कराई गई पुरस्कार वितरण में शिक्षा निदेशालय दिल्ली के निदेशक हिमांशु गुप्ता प्रोफेसर सुनील बाबूराव कुलकर्णी डॉक्टर संयम भारद्वाज आदि ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

इस मौके पर सोनाक्षी वर्मा को हिंदी बाल श्रेष्ठ सम्मान गोल्ड मेडल प्रदान किया गया, वह कक्षा 6 की छात्र हैं वही सृष्टि साहू को राष्ट्रीय हिंदी प्रतिभा सम्मान दिया गया, यह कक्षा 8 की छात्रा है दोनों ही छात्रा असम राइफल्स पब्लिक स्कूल मंत्रीपुखरी इंफाल में पढ़ती है, उनकी हिंदी काफी बेहतर है, उनका हौसला बढ़ाने के लिए स्कूल भी उनके साथ पूरी मेहनत करता है ।

Hindi Accessories Function:

यहां से शेयर करें