Noida News: आग ने दर्जनो परिवारों के सिर से छीन ली छत
1 min read

Noida News: आग ने दर्जनो परिवारों के सिर से छीन ली छत

 

Noida News: जरा सोचिए कि आग लगे और वो आप का सब कुछ तहस पहस कर दे। ऐसा ही सेक्टर 138 स्थित इलाहबास गांव (Allahbas village) में बनी झुग्गी बस्ती में हुआ है। यहां तड़के करीब पौने तीन बजे अचानक आग लग गई और फैलती गई। इसमें तीन दर्जन से ज्यादा झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं।

सूचना मिलते ही थाना 142 की पुलिस (police station 142) और एक दर्जन फायर टेंडर्स को बुलाया गया है। जिन्होंने कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर आग पर काबू पाया। अभी तक किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़े:Noida News: अखिलेश ने नोएडा में योगी सरकार को धो डाला

Noida News: झुग्गी झोपड़ियों में भीषण आग उससे निकलती चिंगारियों का दृश्य सेक्टर 138 के इलाहबास गांव का है। यहां तड़के पौने तीन बजे करीब अचानक आग लगी और उसने विकराल रूप् ले लिया। देखते ही देखते आग विकराल रूप लेती चली गई और इसकी चपेट में तीन दर्जन से ज्यादा झोपड़ियां आ गईं। आग लगने से चारों तरफ चीख-पुकार मच गई।

आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही देर में सभी झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं।हवाओं ने आग को और भी फैला दिया, जिसके चलते दमकल विभाग की डेढ़ दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को भी आग पर काबू पाने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सभी झुग्गीवासी बेफिक्री से सो रहे थे, अचानक आग कैसे लगी इसका कुछ पता ही नहीं चला।

यह भी पढ़े:Noida News:आज से शुरू होगा TB रोगी खोज अभियान

अचानक आग से सभी लोग बचने के लिए बाहर आए। देखते ही देखते आग ने सबकुछ जलाकर राख कर दिया। हम लोग खुद ही बाहर आ सके, कुछ भी सामान नहीं निकाल पाए। आग में सबकुछ जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है िकइस आग ने दर्जनों गरीब परिवारो के सिर से छत छीन ली है।

यहां से शेयर करें