नेताओं के आर्शिवाद से अनिल दुजाना बना था कुख्यात बदमाशा, एसटीएफ की रडार पर ये नेता
1 min read

नेताओं के आर्शिवाद से अनिल दुजाना बना था कुख्यात बदमाशा, एसटीएफ की रडार पर ये नेता

अनिल दुजाना के एनकाउंटर के बाद कई नेता यूपी एसटीएफ की रडार पर है। पुलिस अब गिरोह की कुंडली खंगाल रही है। एसटीएफ और पुलिस को कई चैंकाने वाली जानकारी भी मिली है। गाजियाबाद में वर्ष 2002 में पहली हत्या के बाद शार्प शूटर के नाम से पहचान बनाने वाले अनिल दुजाना के वेस्ट यूपी का बड़ा कुख्यात बदमाश बनने में कुछ नेताओं का हाथ बताया जा रहा है। इन नेताओं के संरक्षण के चलते वो पुलिस से बचता रहा।
एसटीएफ और पुलिस को राजनीतिक संरक्षण देने वाले कई नाम मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि इन नेताओं के नाम शासन तक भेजकर इन पर भी शिकंजा कसा जा सकता है। अनिल दुजाना ने वर्ष 2002 में गाजियाबाद में पहली हत्या हरवीर की थी। इसके बाद बिसरख कोतवाली क्षेत्र में रोजा जलालपुर गांव के राजू की हत्या कर डाली। तभी से अनिल दुजाना चर्चाओं में आया। इसी वर्ष अनिल दुजाना ने गाजियाबाद के गैंगस्टर अमित कसाना संग मिलकर रिठौरी गैंग से हाथ मिलाया। अमित कसाना वर्तमान में रिठौरी गैंग की कमान संभालने वाले रणदीप भाटी का भांजा है। अमित कसाना ने ही रणदीप के भाई रणपाल से दुजाना की आपस में बातचीत कराई। उस दौरान रिठौरी गैंग की सुंदर भाटी गैंग से गैंगवार चल रही थी।

Rahul Gandhi मेरी दादी-पिता की आतंकवादियों ने की हत्या, मै समझता हू क्या है आतंकवाद

सरकारें बदलीं लेकिन कार्रवाई नही हुई
अनिल दुजाना के आपराधिक इतिहास भी उसके राजनीतिक संरक्षण की कहानी बयान करता है। दुजाना क्षेत्र में सबसे अधिक सक्रिय वर्ष 2011 और 2012 में रहा। आशंका ये भी है कि अनिल को राजनीतिक संरक्षण देने वाले दो पार्टी से जुड़े हो या फिर सरकार बदलने पर दल बदल गए हों। वर्ष 2011 में बसपा कार्यकाल का उस दौरान का अंतिम वर्ष था। 2012 में सपा शासनकाल शुरू हुआ। दुजाना गिरोह ने 12 मई 2011 को मुढ़ी बकापुर थाना बादलपुर निवासी विजय, 24 अगस्त 2011 को बादलपुर के आनन्द उर्फ नन्दू, 22 सितंबर 2011 को सरिया व स्क्रैप-सरिया के धंधे की प्रतिद्वंदिता में प्रधान जयचंद की हत्या की। 18 नवंबर 2011 को साहिबाबाद में एक शादी समारोह में सुंदर भाटी पर आधुनिक हथियारों से लैस होकर हमला किया।

ठेको में ऐसी थी दखल
इस गैंगवार में सुंदर भाटी गैंग के शौकीन, नवीन और जबर सिंह मारे गए थे। लेकिन सुंदर भाटी बच निकला। वहीं 6 जनवरी 2012 को मुजफ्फरनगर में खेड़ा धर्मपुरा के सोनू उर्फ हरीश की हत्या की गई। हत्या खेड़ा धर्मपुरा के अनिल दुजाना गैंग के अमित शर्मा के कहने पर की गई। वहीं 8 जनवरी 2012 को इस गैंग ने छपार, मुजफ्फरनगर के संजीव त्यागी और 29 जून 2012 को दादरी के अशोक की हत्या की थी।

यहां से शेयर करें