Noida News: जब तक हमारा हक दिया नहीं जाएगा तब तक लड़ाई जारी रहेगी: सुखबीर खलीफा
1 min read

Noida News: जब तक हमारा हक दिया नहीं जाएगा तब तक लड़ाई जारी रहेगी: सुखबीर खलीफा

Noida News: नोएडा में किसानों ने 10 प्रतिशत आबादी के भूखंड, 64.7 प्रतिशत मुआवजा देने सहित कई मांगों को लेकर एक बार फिर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। तमाम गांवों के किसान सेक्टर-5 स्थित बरातघर पर इकट्ठा होकर पैदल मार्च करते नोएडा प्राधिकरण पहुंचे और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों का कहना है कि उनकी मांग प्राधिकरण पूरी नहीं कर रहा है। दूसरी तरफ, किसानों की भीड़ को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से भारी फोर्स तैनात की गई थी। कुछ किसान बैरिकेडिंग को दरकिनार करते हुए दफ्तर में घुसने का प्रयास किया। जिसके चलते पुलिस से उनकी तीखी नोकझोंक हो गई। मौके पर ज्वाइंट सीपी आनंद कुलकर्णी समेत कई थानों की पुलिस तैनात रही।

यह भी पढ़े : Health News: मेट्रो अस्पताल ने 55 वर्षीय पेरालाइज्ड युवक को नया दिया जीवन

किसानों के सैलाब में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रही, सभी अपनी मांगों को लेकर नोएडा प्राधिकरण पर पहुंचे हैं। इनका कहना है, कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ कोरे आश्वासन की घुट्टी ही मिली। किसानों की मांगें अब तक पूरी नहीं हुईं। आंदोलन की अगुवाई कर रहे सुखबीर खलीफा ने कहा, किसान 10 प्रतिशत आबादी के भूखंड, 64.7 प्रतिशत मुआवजा देने सहित कई मांगों के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। जब तक हमारा हक दिया नहीं जाएगा, तब तक लड़ाई जारी रहेगी। हमें केवल झूठे वादे नहीं चाहिए। अब हमें ठोस कार्रवाई चाहिए। तत्काल प्रभाव से हमारा मुआवजा चाहिए।

यह भी पढ़े : Article 370: सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन को संविधान सम्मत करार दिया

प्राधिकरण पर धरना देने को मजबूर
किसान नेता सुखबीर खलीफा ने कहा, “किसानों को 10 प्रतिशत आबादी के भूखंड, 64.7 प्रतिशत मुआवजा देने सहित कई मांगों को लगातार संघर्ष किया जा रहा है। जब तक हमारा हक दिया नहीं जाएगा तब तक लड़ाई जारी रहेगी। हमें केवल झूठे वादे नहीं चाहिए, अब हमें ठोस कार्रवाई चाहिए। तत्काल प्रभाव से हमारा मुआवजा चाहिए। हमारे प्लॉट चाहिए हमे सुविधा चाहिए और हम इसको लेकर अब लड़ाई लड़ने जा रहे हैं।” उन्होंने बताया कि भूमि अधिग्रहण के 50 साल बाद भी किसानों को उनका हक नहीं दिया गया है। किसान अपनी मांगों को लेकर काफी सालों से लड़ाई लड़ रहे हैं। इसके बावजूद इंसाफ की रोशनी कहीं भी दिखाई नहीं दे रही है। जिसकी वजह से किसान दोबारा से प्राधिकरण पर धरना देने को मजबूर है।

यह भी पढ़े : New Delhi: मोदी ने प्रणब मुखर्जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

2021 से किसान लड़ रहे लड़ाई
किसानों ने साल 2021 में 4 माह और 2023 में तीन माह नोएडा प्राधिकरण पर धरना दिया था। लेकिन, अंत में अथॉरिटी से समझौते के बाद धरना समाप्त कर दिया गया था। इस बार किसानों की भीड़ को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से भारी फोर्स तैनात की गई है। मौके पर ज्वाइंट सीपी आनंद कुलकर्णी समेत कई थानों की पुलिस तैनात है। पुलिस और किसान नेता सुखवीर खलीफा के बीच बातचीत उन्हे मनाने में जुटी है।

यहां से शेयर करें