Noida News : सपाईयों ने बैठक कर बूथ कमेटियों पर दिया जोर
1 min read

Noida News : सपाईयों ने बैठक कर बूथ कमेटियों पर दिया जोर

Noida News : समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर द्वारा सेक्टर-82 स्थित पॉकेट सात में जोन 13 के अंतर्गत आने वाले सपा कार्यकतार्ओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में बूथ कमेटियों की समीक्षा की गई। बैठक में सक्रिय एवं समर्पित कार्यकतार्ओं को बूथ प्रभारी एवं सेक्टर प्रभारी नियुक्त किया गया। इस अवसर पर पॉकेट 12 सेक्टर 82 में रहने वाले राजीव श्रीवास्तव को विधानसभा सचिव का मनोनयन पत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई। महानगर अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता ने कहा कि सभी बूथ कमेटियों का शीघ्र गठन कर दिया जाएगा।

Noida News :

बूथ कमेटियों के माध्यम से शहर के पढ़े लिखे लोगों को जोड़ा जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व महासचिव एवं जोनल प्रभारी राघवेन्द्र दुबे ने बताया कि बूथ पर सक्रिय , समर्पित एवं युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर जोड़ा जा रहा है। बूथ प्रभारियों एवं सेक्टर प्रभारियों से एक नियमित अंतराल पर लगातार बैठकें होती रहेंगी जिससे उनमें जोश और जागरूकता बनी रहे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष बबलू चौहान ने कहा कि पूरे नोएडा को 14 जोन में बांटा गया है और प्रत्येक जोन में एक जोनल प्रभारी बनाया गया है। प्रत्येक जोन में जोनल प्रभारी , बूथ प्रभारियों, सेक्टर प्रभारियों से बैठक कर आगामी चुनाव के लिए कमर कसने का निर्देश दिया जा रहा है। इस अवसर पर महासचिव विकास यादव, नीतीश बैसोया,सुशील पाल, रवि राघव, पंकज झा, रंजीत पटेल, प्रमोद यादव, कृपाल यादव, शालिनी खारी, प्रभा यादव, ममता यादव, बीसी पांडे, खेमचंद, सुभाष गुप्ता, सौरभ चौहान, अजय महाले, संतोष यादव सहित तमाम सपा नेता मौजूद रहे।

Noida Stadium : श्री सनातन धर्म लीला समिति ने किया भूमि पूजन

Noida News :

यहां से शेयर करें