Noida News:बिन हथियारों के ही लूट रहे स्कूल संचालक
Noida News:वैसे तो लूट होने के लिए अपराध की परिभाषा में कई चीजें होना जरूरी है, लेकिन स्कूल संचालक लोगों को बिना हथियार के ही लूट रहे हैं। कहाँ जाए तो बच्चों को पढ़ाने का डर दिखाकर लूटा जा रहा है। कभी स्कूल यूनिफॉर्म के नाम पर तो कभी स्कूल से ही किताब खरीदने के नाम पर। स्कूल संचालकों की मनमानी लगातार बढ़ती जा रही है।
हाई कोर्ट ने आदेश दिया था कि 15 प्रतिशत बढी फीस अभिभावकों को लौटायी जाए, लेकिन लौटानी तो दूर 16 प्रतिशत तक अलग अलग स्कूलों में फीस और बढ़ा दी है। यही कारण है कि अब लगातार अभिभावक स्कूलों के बाहर हंगामा कर रहे हैं। दरअसल स्कूलों पर लगाम लगाने वाली संस्थाएं ही कमजोर हो गई है।
यह भी पढ़े : दीवानगी की हद देखिए पहले प्रेमीका को गोली मारी,फिर खुद खाया जहर
नोएडा सेक्टर 50 में बने कोठारी इंटरनेशनल स्कूल के बाहर अभिभावकों ने स्कूल संचालकों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। आरोप है कि नियमों के विरुद्ध जाकर इस स्कूल ने 10 प्रतिशत से भी अधिक फीस में बढौतरी की है। यह इतना ही नहीं अभिभावकों का गुस्सा सातवें आसमान पर उस वक्त पहुँच गया जब यहाँ मौजूद गार्डों ने उन्हें प्रधानाचार्य से मिलने तक के लिए जाने नहीं दिया था। अभिभावकों का कहना है कि नियम के तहत कोई भी स्कूल 10 प्रतिशत से ज्यादा फीस नहीं बढ़ा सकता। इतना ही नहीं स्कूल में किताबो और ड्रेस के नाम पर भी खुली लूट हो रही है। इस लूट को रोकने के लिए प्रशासन को कारगर कदम उठाने होंगे। हालाँकि 5 स्कूलों को बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से स्कूल के अंदर किताबें व ड्रेस बेचने पर नोटिस जारी किए गए हैं। इससे पहले भी ऐसी कार्रवाई हो चुकी है। मगर उसमें क्या हुआ आज तक पता नहीं चल पाया।