Noida News:आंखें खोलते ही निर्दई मां बाप ने नवजात को कीचड़ में फेंका

 

Noida News: थाना फेस वन क्षेत्र के अंतर्गत हैरोल सेक्टर 5 बरात घर के पास आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक नवजात बच्चा कीचड़ में पड़ा हुआ था । लोग दूर से तमाशबीन बनकर देखते रहे लेकिन किसी ने भी उठाने की जहमत नहीं उठाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को उठाया तो पता चला कि यह बच्चा मर चुका है। देख कर लग रहा है कि यह बच्चा एक-दो दिन का ही होगा।
Noida News: निर्दई मां बापू ने दुनिया में आंख खुलते ही उसकी आंखें बंद कर दी यहां भीड़ भी रही लेकिन किसी ने हिम्मत नहीं जुटाई की नवजात बच्चे के शव को कीचड़ से भी निकाल लिया जाए।कुछ लोग तो वीडियो बनाने लगे तो कोई फोटो खींचने लगा फिलहाल पुलिस ने नवजात बच्चे के शव को कब्जे में ले लिया है और उसके मां-बाप की तलाश की जा रही है।
यहां से शेयर करें