Road Accident: क्या आपको पता है 45 फीसदी ट्रक चालकों की आंखें हैं खराब
1 min read

Road Accident: क्या आपको पता है 45 फीसदी ट्रक चालकों की आंखें हैं खराब

 

Road Accident: सड़क दुर्घटनाएं क्यों होती है और आखिर क्यों ट्रक ड्राइवर किसी भी वाहन में एकदम से टक्कर मार देते हैं। इतना ही नही कई कई लोगों की जान ले लेते हैं। खबर को आखिरी तक पढ़ते रहें ताकि आपको पता चल जाए। आज आई केयर हॉस्पिटल के सीईओ डा. सौरभ चैधरी ने इसका खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत उन्होंने अलग-अलग स्थानों पर कैंप लगाकर ट्रक चालकों की आंखों की जांच की जिसमें 45 फीसदी चालकों की आंखों में दिक्कत पाई गई। डॉक्टर सौरभ चैधरी ने बताया कि जांच के दौरान ट्रक चालकों को कलर ब्लाइंडनेस की भी दिक्कतें पाई गई हैं। कुछ चालकों में दूर और पास देखने में भी दिक्कत होती है और कुछ को चश्मे लगने चाहिए, लेकिन चश्मे नहीं लगाते। उन्होंने बताया उन्होंने बताया कि ट्रक ड्राइवरों की स्क्रीनिंग और इन्वेस्टिगेशन करते वक्त रेडी टू क्लिप चश्मे उपलब्ध कराए जाते हैं। ताकि उन्हें देखकर उनका विजन चेक किया जा सके। उन्होंने बताया कि जो हमारे पास डाटा एकत्र हुआ है। उसे हम लोग वक्त आने पर सरकार के साथ भी साझा करेंगे। फिलहाल आई केयर अस्पताल इंटरनेशनल एनजीओ के साथ मिलकर इस अभियान को चला रहा है

यह भी पढ़े: Noida News:आंखें खोलते ही निर्दई मां बाप ने नवजात को कीचड़ में फेंका

 

Road Accident: डॉक्टर सौरभ चैधरी ने कहा कि यदि ट्रक ड्राइवर्स और अन्य वाहन चालकों की आंखें परफेक्ट होंगी, तो सड़क दुर्घटनाएं भी अपने आप कम हो जाएंगे बहुत सी दुर्घटनाओं में कई कई लोगों की जान चली जाती है हमारा प्रयास है कि लोगों की जान भी बचाई जाए और जिन्हें पता नहीं है कि उनकी आंखें खराब है उनको बताया जाए वही सुशीला जोशी ने कहा कि फरीदाबाद परिवहन विभाग कार्यालय के बाहर उनकी बहन लगाई जाती है जहां एक समय में करीब 2000 ट्रक ड्राइवर मिल जाते हैं। एक-एक करके सभी की आंखों की जांच करते हैं जिन्हें चश्मा लगन होता है उन्हें तत्काल चश्मा बना कर दिया जाता है उसके अलावा कोई अन्य दिक्कत होने पर उन्हें टाइम देकर बुलाया भी जाता है आई केयर अस्पताल की यह मुहिम सड़क दुर्घटनाएं कम करने में रंग लाएगी।

यहां से शेयर करें