Noida News। नोएडा आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम आगाहपुर में नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की टीम गांव में पहुंची और वहां का निरीक्षण किया। तथा गांव वालों की समस्याओं को सुनकर उन्हें हल कराने का आश्वासन दिया। नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी के निर्देश पर प्रत्येक बृहस्पतिवार को नोएडा आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत इस कड़ी में ग्राम अगाहपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़े : सऊदी अरब में कल मनाई जाएंगी ईद, भारत में शनिवार को संभव
डीजीएम जल राघवेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम आगाहपुर पहुंचकर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने वहां के निवासियों ने सिविल संबंधी समस्याओं को अवगत कराया। जैसे नाले को कवर करना तथा नाले की दीवार को ऊंचा करना और नाले की पुलिया पर दीवार बनाने हेतु अनुरोध किया गया। साथ ही गांव निवासी भाजपा नेता गणेश जाटव ने ग्राम में अवशेष गलियों जिन पर अभी तक सीसी रोड नहीं बने हुए हैं। उन पर सीसी रोड बनाने की मांग रखी। साथ ही गांव में लाइब्रेरी बनाने हेतु अनुरोध किया गया। इसके अलावा गली नंबर 2 कि जो नालिया नीचे बैठ गई हैं जिससे पानी अवरुद्ध होता है। उन नालियों की मरम्मत कराए जाने आदि समस्याओं को रखा। इन सभी समस्याओं को सुनने के बाद डीजीएम सिविल श्रीपाल भाटी ने सभी समस्याओं को हल कराने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़े : चोरी के मोबाइल फोन का क्या होता है! खबर पूरी पढ़े तो जान जाएंगे
वही जलवे सीवर की समस्याओं को भी गांव वालों ने प्रमुखता से रखा गांव में सीवर ओवरफ्लो तथा पानी का प्रेशर आदि समस्याओं को रखा। गली नंबर 2 में सीवर की समस्या को भी प्रमुखता से रखा गया। जिन्हें डीजीएम जल राघवेंद्र सिंह ने हल कराने का आश्वासन दिया।
इसके अलावा भूलेख द्वारा ग्राम में आबादी की समस्या का निस्तारण कराने की मांग आदि समस्याओं के अलावा श्मशान घाट बनवाने आदि समस्याओं को रखा। जिन्हें प्राधिकरण अधिकारियों ने हल कराने का आश्वासन दिया।