Noida News: हजारों करोड़ का जीएसटी फ्रॉड करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Noida News:  सरकार को हजारों करोड़ का चूना लगाने वाला मास्टामाइंड आखिरकार कानून के हाथ आ ही गया। थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा फर्जी जीएसटी फर्म्स का दुर्विनियोग कर हजारों करोड़ रूपयों की आईटीसी (ITC-INPUT TAX CREDIT) का फ्रॉड करने वाला शातिर अपराधी तुषार गुप्ता पुत्र कैलाश गुप्ता को गिरफ्तार किया है। उसे उसके कार्यालय 4बी/33 प्रथम तल तिलक नगर, दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि तुषार पर थाना सेक्टर-20 पर पूर्व में मु0अ0सं0 203/23, मु0अ0सं0 248/23, मु0अ0सं0 255/23 धारा 420/467/468/471/120बी दर्ज है।

यह भी पढ़े : Delhi Breaking News: तिहाड़ जेल से केजरीवाल ने भेजे दो संदेश, कहा…

 

इस प्रकार करते थे जालसाजी

बता दें कि जीएसटी जालसाजी प्रकरण में अब तक कुल 33 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभी तक किसी अभियुक्त की जमानत नहीं हुई है। सभी आरोपी जेल में है तथा विवेचना के दौरान शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी किया जाना है तथा और भी फर्जी कम्पनियाँ प्राप्त हुई है, जिसकी जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। आरोपियों द्वारा करीब 35 फर्जी कम्पनियों से आईटीसी का लाभ प्राप्त किया गया है, जिनकी रिपोर्ट भेज कर अलग से जांच करवायी जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीम

(1) सब इंस्पेक्टर सनत कुमार, साईबर सेल नोएडा
(2) सब इंस्पेक्टर सतेन्द्र मोतला (सह विवेचक) साईबर सेल नोएडा
(3) काॅनस्टेबल प्रियांश शर्मा, थाना सेक्टर-20, गौतमबुद्धनगर

यहां से शेयर करें