Noida International Airport: नोएडा के थाना सेक्टर-63 पुलिस एवं अपराध शाखा द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए जमीन के फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर करोड़ो रूपये की धोखाधडी करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार। बताया जा रहा है कि अब तक ये कई लोगों से करोड़ो की ठगी कर चुका है।
पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर-63 पर पीड़ित निवासी सेक्टर-50 व अन्य की तहरीर के आधार पर आरोपी सचिन भाटी पुत्र बीएस भाटी निवासी गामा-2, ग्रेटर नोएडा आदि 16 अभियुक्तों द्वारा एक राय होकर वादी व वादी के साथियों को विश्वास मे लेकर जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन दिखाकर धोखाधडी कर जमीन के फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर देना व बाद में न तो जमीन देना और न ही पैसे वापस देना। इतना ही नही पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी देता था। इस मामले में थाना सेक्टर-63 पर मुकदमा धारा 420/406/467/468/471/120बी/506/34 के तहत दर्ज किया गया। इस पूरे प्रकरण का मास्टरमाइंड ऋषिपाल सिंह पुत्र कवरसैन बताया गया है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़े : Noida News: हजारों करोड़ का जीएसटी फ्रॉड करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार
अब तक हुई कार्रवाई
बता दें कि बीते दिन थाना सेक्टर-63, नोएडा पुलिस एवं अपराध शाखा द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान लोकल इंटेलीजेंस की सहायता से उक्त मुकदमें में नामितध्वांछित अभियुक्त ऋषिपाल सिंह पुत्र कवरसैन को अभियुक्त के निवास स्थान ग्राम सोरखा से गिरफ्तार किया गया है।
उक्त मुकदमें में कुल 16 अभियुक्त नामजद थे। विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान 5 अन्य अभियुक्त भी प्रकाश में आये। अभी तक कुल 21 अभियुक्तों में से उक्त मुकदमें में नामित अभियुक्त 1-आकिल पुत्र ताहिर खान 2-इरशाद पुत्र शहजाद 3-तारीकत पुत्र केहर खान निवासीगण ग्राम मेंहदीपुर बांगर, थाना जेवर, नोएडा एवं प्रकाश में आये अभियुक्त 4-नजाकत उर्फ भोला पुत्र जाकिर निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजा जा चुका है।