Noida News: मेड इन यूपी के उत्पादों की विश्व में होगी धमक : राकेश सचान
1 min read

Noida News: मेड इन यूपी के उत्पादों की विश्व में होगी धमक : राकेश सचान

Noida News: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को काफी संख्या में लोग गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेनो, दिल्ली से पहुंचे। खरीदारी के के साथ ही लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी के व्यंजनों का जायका लिया। एक जिला एक उत्पाद के तहत 75 जिलों के उत्पादों की खरीदारी की। वहीं देश विदेश से आए व्यापारियों ने प्रदर्शकों के साथ व्यापार पर चर्चा की। उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, इलेक्ट्रानिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सुनील कुमार शर्मा और मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. भी ट्रेड शो देखने पहुंची।

Noida News:

कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि मेड इन यूपी उत्पादों ने देख काफी खुशी हो रही है। इन उत्पादों को वैश्विक बाजार मिलेगा जिससे यूपी की धमक विश्व में होगी। उन्होंने एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना और जीआइ (भौगोलिक संकेत) टैग के तहत बढ़ावा दिए गए उत्पादों के प्रदर्शन पर जोर दिया।
उत्तर प्रदेश सरकार के एमएसएमई विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने कहा कि ट्रेड शो उत्तर प्रदेश सरकार की प्रदेश के व्यापारिक संभावनाओं को आगे बढ़ाने की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है। दूसरे दिन 18 हजार से अधिक खरीदार व 40 हजार से अधिक दर्शकों ने उपस्थिति दर्ज कराई। शाम को गायिका कनिका कपूर के गानों को सुनने के लिए काफी संख्या में युवा, बच्चे, महिलाएं पहुंचे। गानों पर झूमते और गाते दिखे। इसके अलावा बोल्विया, रूस, बांग्लादेश, कजाकिस्तान, ब्राजील, वेनेजुएला, मिस्त्र के कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुति को लोगों ने काफी पसंद किया।

Noida News:

यहां से शेयर करें