Noida News: खलीफा ने सर्वसम्मति से सीईओ के वार्ता प्रस्ताव को नकारा

Noida News । भारतीय किसान परिषद का नोएडा प्राधिकरण पर चल रहा किसानों का धरना वीरवार को 18 वे दिन भी जारी रहा । गौरतलब है कि 26 दिसंबर की महापंचायत में सर्व सम्मति से समिति के अध्यक्ष  सुखबीर खलीफा ने एलान किया था कि दो जनवरी को नोएडा प्राधिकरण व पांच जनवरी को एनटीपीसी पर संपूर्ण तालाबंदी की जाएगी।

यह भी पढ़े : Greater Noida Authority का बल्क वेस्ट जनरेट करने वाली 96 सोसाइटियों को नोटिस

 

खलीफा के एलान से घबराकर वीरवार को पुलिस अधिकारी नोएडा सीईओ से वार्ता का प्रस्ताव लेकर आए। सुखबीर खलीफा ने पुलिस अफसरों के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से नकार दिया और स्पष्ट शब्दों में कहा कि वार्ता किस प्रकार की। हमारे मुद्दे शासन में लंबित हैं ,आप शासन से पास करा कर लाइए,किसानों को उनका अधिकार दे दीजिए। खलीफा ने कहा कि जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा। दिन प्रतिदिन यह भीड़ बढ़ती ही जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस बार की लड़ाई प्राधिकरण और किसानों के बीच आर पार की होगी।

यहां से शेयर करें