प्राधिकरण जल्द बनाएंगा मिडल क्लास के लिए फ्लैट, जानें कितने मे मिलेगा और कितना होगा एरिया
1 min read

प्राधिकरण जल्द बनाएंगा मिडल क्लास के लिए फ्लैट, जानें कितने मे मिलेगा और कितना होगा एरिया

नोएडा प्राधिकरण 50000 से 100000 रुपये के बीच सेलरी पाने वाले नौकरीपेशा लोगों के लिए प्राधिकरण 40 लाख में दो बीएचके आवास देगा। यानी मिडल क्लास के लिए ये योजना काफी राहत भरी रहेगी। वैसे बिल्डरों की अपेक्षा ये फ्लैट सस्ते होगे। अफसर बताते है कि पहले चरण में ऐसे करीब 1000 फ्लैट बनाने की योजना है। प्रस्ताव तैयार कर जमीन की तलाश शुरू हो गई है। चुनाव आचार संहिता हटने के बाद प्राधिकरण स्कीम पर फैसला ले सकता है।
बता दें कि शहर में नौकरीपेशा कम सेलरी वाले लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए यह प्रस्ताव तैयार कराया गया है। इसमें एक लाख रुपये से कम आय वाले परिवारों को सीधे तौर पर फायदा होगा जो एक करोड़ रुपये से अधिक के फ्लैट नहीं खरीद सकते। इस आवासीय स्कीम से अवैध निर्माणों पर भी रोक लगेगी।

यह भी पढ़े : Delhi Breaking News: केजरीवाल की जन सभा या रोड शो में हो सकता है बवाल!

 

अफसरों का कहना है कि जमीन की लोकेशन और निर्माण की लागत के आकलन के बाद फ्लैट की कीमत मामूली रूप से बढ़ भी सकती हैं, हालांकि फ्लैट को 50 लाख रुपये से कम की कीमत में ही बेचने की योजना पर प्राधिकरण आगे बढ़ेगा। स्कीम के मुताबिक, 900 वर्ग फुट में फ्लैट को बनाया जाएगा। इसमें दो बेडरूम, एक हॉल, एक किचन और एक बाथरूम शामिल होगा। पूरे डिजाइन को एक छोटे परिवार की जरूरत को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा। इन फ्लैट को प्राधिकरण बहुमंजिला निर्माण कर तैयार कर सकता है। इससे हजारों लोगों को राहत मिलेगी। जो लोग अपना घर बनाना चाहते है लेकिन कीमत अधिक होने के कारण नही बना पाते उनको ऐसी स्कीम सीधे लाभ देगी।

यहां से शेयर करें