Noida News: नोएडा के सेक्टर 39 स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में मोंटसरी विंग का वार्षिक उत्सव आयोजित किया गया। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों को सर्टिफिकेट देकर उन्हें अगली कक्षा में भेजा गया। इस सबके बीच रेयान इंटरनेशनल स्कूल ने बच्चों के हौलसले बढाना की शानदार पहल की। स्कूल से पासआउट हुए छात्रों को स्पेशल इंवाइटी बनकर बुलाया। ये वह छात्र है जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र के नाम रोशन किया है। इस दौरान यहां बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ अलग-अलग विषयों पर प्रस्तुति दी।
खास बात यह रही की स्कूल की प्रिंसिपल निधि त्रिवेदी ने स्कूल के एलुमनाई छात्रों को मुख्य अतिथि के रूप में यहां बुलाया। इससे दूसरे छात्रों को भी काफी उत्साह मिलता है। यहां पहुंचे एलुमनाई छात्रों ने स्कूल में बिताए अपने पलों साझा भी किया। यहां छात्रों ने हर मौसम पर एक-एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उसके अलावा देशभर में क्या-क्या त्यौहार मनाए जाते हैं, इसको लेकर भी प्रस्तुति दी। छोटे बच्चों को पुरस्कृत करके स्कूल की ओर से उनका मनोबल बढ़ाया गया। स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ यहां टीचर्स ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान स्कूल के एलुमनाई छात्र-छात्रा पहुंचे। जिसमें जय हिंद जनाब के वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद इमरान, फिल्म प्रोड्यूसर माहिर खान, डिजिटल मीडिया में अपना बेहतरीन काम करने वाले अंकित श्रीवास्तव, गायिका एवं लेखिका प्राजंली मिश्रा, एक हिंदी चैनल में प्रोड्यूसर संतोष शर्मा, अंग्रेजी चैनल के एंकर क्रिप्सीनो सेक्टर 39 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष जीएस सचदेवा, राहुल जैन आदि ने शिरकत की।