Noida News:नोएडा थाना साइबर क्रामइ पुुलिस लगातार फ्राड करने वालों को दबोच रही है। इस बार डिजिटल अरेस्ट कर 1करोड़ 70 लाख रुपए की ठगी करने वाले गैंग के 3 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
एडीसीपी का बयान
एडीसीपी शैव्या गोयल ने बताया कि दिनांक 18 सितंबर 2025 को थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस द्वारा संकलित सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये वादी को डिजिटल अरेस्ट कर 1,70,00,000 रुपए की ध्ठगी करने वाले 3 अभियुक्त को जनपद गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
वादी निवासी सेक्टर 62 नोएडा 16 सितंबर 2025 को मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें साइबर अपराधी द्वारा वादी को डिजिटल अरेस्ट कर स्वयं को सीबीआई अधिकारी बताते हुए वादी मुकदमा के मोबाईल फोन का प्रयोग नरेश गोयल स्कैम में अवैध गतिविधियों में किए जाने की जाँच के नाम पर वीडियो काल के माध्यम से डिजीटल अरेस्ट कर गिरफ्तारी का भय दिखा कर 1,70,00,000 रुपए की धोखाधड़ी की गयी। विवेचना मे त्वरित कार्यवाही करते हुए धोखाधड़ी मे लिप्त संदिग्ध बैंक खातो को तत्काल फ्रीज कराया गया।
रूपये निकाल कर किया था बटवारा
अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि पैसा इनके द्वारा स्वयं के बैंक खातों में प्राप्त किया जाता है तथा एटीएम के माध्यम से रूपये निकालकर अपने अन्य साथी अभियुक्तो के खातो में जमा कर दिये जाते थे । जिसके बदले में इनको 10 प्रतिशत कमीशन मिलता था तथा इनके द्वारा अपने बैंक खाते किराये पर भी अपने अन्य साथियो को दिये जाते थे । घटना में प्रयोग किये गये बैंक खातों के विरूद्ध एनसीआरपी पोर्टल पर विभिन्न राज्यो से 6 शिकायते दर्ज है। आरोपी प्रिंस के बैंक खाते में घटना से सम्बन्धित 2 लाख रूपये, अभियुक्त अवनीश कुमार के बैंक खाते में 72 हजार रूपये व विद्यासागर के बैंक खाते में 57 हजार रूपये आये है । अन्य अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी शीघ्र की जाएगी । अब तक इस मामले में केवल 17,48,000 रुपये फ्रीज कराए जा चुके है और रिफन्ड की कार्यवाही प्रचलित है ।
धोखाधड़ी मे प्रयुक्त बैंक खाते को एनसीआरपी पोर्टल पर चेक करने पर कुल 6 शिकायते (विभिन्न राज्यो से) दर्ज पाई गई है, जिसके संबंध मे आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
1. प्रिन्स कुमार पुत्र नवीन सिंह निवासी मानपुर थाना गमरहीया जिला मधेपुरा बिहार ।
2. विद्यासागर यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी नलापट्टी थाना बन्हेडी जिला दरभंगा बिहार।
3. अवनीश कुमार पुत्र अंजनी कुमार निवासी आनकपुर गनी थाना हथौडी जिला मुजफ्फरपुर बिहार।
पुलिस की आमजन से अपील
1- किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वाट्सअप कॉल और वीडियो काल द्वारा पुलिस की वर्दी पहन कर किये जा रहे कॉल पर यकीन करने से पूर्व उक्त मोबाइल नम्बर और बताये गये नाम व पद को गुगल सर्च के द्वारा अथवा सम्बन्धित विभाग की वेवसाइट पर उपलब्ध अधिकारियों का और उनकी तैनाती स्थल की जाँच पडताल के बाद ही बतायी जा रही किसी बात का यकीन करें ।
2- किये गये वॉट्सऐप कॉल और वीडियो कॉल के विषय में एक बार कोई जानकारी साझा करने से पूर्व उक्त मो0न0 के विषय में निकटवर्ती साइबर सेल आथवा सम्बंधित विभाग जैसे नार्कोटिक्स, फेडेक्त कोरियर, सीबीआई आदि विभिन्न संस्थानो के हेल्प डेस्क से भी जॉच पडताल करें ।
3- अगर आपके द्वारा कोई भी पार्सल नही भेजा गया है अथवा पार्सल में यदि बताया जा रहा है कि एक पार्सल मिला है जिसमें आपका आधार कार्ड या मो0न0 मिला है उक्त कॉल पर यकीन ना करें वह साइबर क्रिमिनल का कॉल हो सकता है । अगर किसी विधिक कानूनी कार्यवाही की धमकी दी जा रही हो तो घबराये नही तत्काल इस बात की सूचना सम्बन्धित ध् निकटवर्ती थाने में अवश्य दें ।
4- अगर आपके आधार की आईडी आपके नाम से कोई बैंक खाता खोले जाने की बात कही जा रही हो तो उसे तत्काल ब्लॉक कराने के लिये सम्बन्धित नजदीकी बैंक जाकर उक्त के सम्बन्ध में जानकारी एकत्र कर उक्त बैंक खाते को बन्द कराने की कार्यवाही को अमल में लाया जाये ।
5- यदि वॉट्सऐप कॉल और वीडियो कॉल द्वारा आपके खाते में हवाला अथवा मनी लॉन्ड्रिंग से सम्बन्धित धनराशि आने की बात कही जाये तो उक्त कॉल पर यकीन न करें क्योकि कोई भी सरकारी संस्था मनी लान्ड्रिग अथवा हवाले के पैसे के सम्बन्ध में द्वारा दूरभाष अवगत नही कराती है ।
06- अगर वॉट्सऐप कॉल और वीडियो कॉल द्वारा आपके खाते की जॉच के उपरान्त कोई पुलिस ब्समंतंदबम बमतजपपिबंजम की बात की जाती है तो यह निश्चित तौर पर साइबर फ्राॅड आप को गुमराह कर आप के खाते में मौजूद बैंक धनराशि को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते है ।
07- किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा यदि आपको वॉट्सऐप कॉल और वीडियो कॉल कर आपको डराया या धमकाया जाता है तो आप इसके सम्बन्ध में अपने घर में मौजूद अन्य सदस्यो अथवा रिश्तेदारो को भी इसके विषय में अवश्य जानकारी दें ।

