Noida News: कमरे में मिला युवक का शव, मौत के कारण पता लगा रही पुलिस

Noida News: थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के अंतर्गत गांव की गिझोड़ में एक कमरे में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि इस कमरे में दो दोस्त एक साथ रहते थ,े फिलहाल मौत कैसे हुई इस बारे में पुलिस पता लग रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। डीसीपी नोएडा हरिश्चंद्र ने बताया कि गांव की गिझोड़ में दो युवक एक साथ रह रहे थे। यह दोनों आपस में दोस्त हैं। दो दिन पहले दोनों ने अत्यधिक शराब पी।

यह भी पढ़े : यूपी की नई आबकारी नीति 2024-25 घोषित, ये किए गए महत्वपूर्ण बदलाव

 

शुभम नामक युवक आज जब सोते हुए नहीं उठा तो उसके दोस्त ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर भेजा ताकि साक्ष्यों को संकलन किया जा सके। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि शुभम के दोस्त से पुलिस पूछताछ कर रही है, ताकि पता चल सके शुभम की मौत कैसे हुई है। लेकिन प्रथम दृष्टिया लग रहा है कि अत्यधिक शराब पीने के कारण उसकी मौत हुई है। अब पुलिस मामले की जंाच कर रही है।

यहां से शेयर करें