Noida News: सेक्टर-20 कोतवाली क्षेत्र के जलवायु विहार स्थित एल-228 में मंगलवार को एक युवक का शव मिला। शव दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। मृतक की पहचान 34 वर्षीय ध्रुव बाली के रूप में हुई है। ध्रुव एयर टिकट बुकिंग कंपनी में गुरुग्राम में नौकरी करता था। वो ड्रग्स लेने का आदी था। ये जानकारी स्वजन ने पुलिस को दी। फील्ड यूनिट टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत के कारणों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े: JHJ Exclusive:प्राधिकरण देखता रहेगा और कॉलोनाइजर कॉलोनी काटे रहेंगे
थाना सेक्टर 20 के थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 25 जल वायु विहार में एक मकान में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी और उनकी टीम ने पाया कि एल 228 जलवायु विहार सेक्टर 25 में दरवाजा अंदर से बंद था तथा उसका शव पढ़ा हुआ था। तभी पड़ोसियों ने बदबू आने पर दरवाजा खोला तो, उसमें ध्रुव वाली 34 वर्ष पुत्र योगेश वाली का शव पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा अब तक की जानकारी में पुलिस को पता चला है कि मृतक ध्रुव वाली की शादी नहीं हुई थी। और वह एयर टिकट बुकिंग गुड़गांव में काम करता था।
यह भी पढ़े: Greater Noida: मतदान केंद्रों पर बनेंगे एक-एक पिंक बूथ,11 मई को अवकास
मृतक का पिता अमेरिका में जॉब करता है और गत वर्ष अक्टूबर में इनकी मां इनके पास से 1 सप्ताह पहले अपने मुंबई स्थित आवास पर गई थी। पुलिस ने जब मृतक के पिता से और माता से पूछताछ की तो पता चला कि वह 10 वर्ष वर्ष पूर्ण अमेरिका में रहता था तथा ड्रग्स लेने का आदी था। इसके चलते उसे भारत सिफ्ट किया गया लेकिन वह यहां भी ड्रग्स नहीं छोड़ पाया। ड्रग्स के सेवन से ही उसकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।