Greater Noida: मतदान केंद्रों पर बनेंगे एक-एक पिंक बूथ,11 मई को अवकास
1 min read

Greater Noida: मतदान केंद्रों पर बनेंगे एक-एक पिंक बूथ,11 मई को अवकास

Greater Noida: दादरी नगर पालिका और चार नगर पंचायतों में जिला प्रशासन की ओर से मतदान केंद्रों पर एक-एक पिंक बूथ बनाया जाएगा। खास बात ये है कि इन बूथ की जिम्मेदारी भी महिला कर्मचारी ही संभालेंगी। यहां पीने के पानी से लेकर बैठने, बच्चों के खेलने और स्तनपान कराने के लिए जगह की व्यवस्था की जाएगी। इन बूथों को एक खास अंदाज में सजाया जाएगा, ताकि लैंगिक समानता और चुनाव में महिलाओं की सहभागिता का संदेश दिया जा सके।

यह भी पढ़े : एनसीपी नेता नवाब मलिक को सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी कोई राहत

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि दादरी नगर पालिका और चार नगर पंचायत दनकौर, जेवर, जहांगीरपुर और बिलासपुर में 11 मई को मतदान होगा। मतदान के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर सभी निकाय में एक -एक पिंक बूथ बनाया गया है। जहां पर आयोग के मानकों के अनुसार सुविधाएं दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि बूथ पर मतदान कर्मियों से लेकर सुरक्षाकर्मी तक महिलाएं तैनात होंगी। बच्चों के खेलने की व्यवस्था होगी। वरिष्ठ नागरिकों और महिला मतदाताओं के लिए बैठने की व्यवस्था होगी। बूथ के अंदर सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा।

ये सभी होंगे पिंक बूथ

नगर पालिका दादरी वैदिक कन्या इंटर कॉलेज दादरी का कक्ष नंबर एक
नगर पंचायत दनकौर बिहारी लाल इंटर कॉलेज दनकौर का कक्ष नंबर पांच
नगर पंचायत बिलासपुर राजेंद्र इंटर कॉलेज बिलासपुर का कक्ष नंबर दो
नगर पंचायत जेवर प्राथमिक विद्यालय जेवर वन का कक्ष नंबर तीन
नगर पंचायत जहांगीरपुर पब्लिक इंटर कॉलेज जहांगीरपुर का कक्ष नंबर एक

यहां से शेयर करें