Noida News: भंगेल एलिवेटेड रोड का 75 प्रतिशत भुगतान के बाद भी अटका निर्माण, नोवरा करेंगा आंदोलन
1 min read

Noida News: भंगेल एलिवेटेड रोड का 75 प्रतिशत भुगतान के बाद भी अटका निर्माण, नोवरा करेंगा आंदोलन

Noida News: यूपी के नोएडा भंगेल एलिवेटेड रोड के काम की समय सीमा हर कुछ दिन बाद बढ़ा दी जाती है। पिछले कई वर्षों से निर्माणाधीन इस एलिवेटेड रोड की कीमत भी लगातार बढ़ती चली गई। इसके निर्माण के कारण इसके रास्ते में आने वाले भंगेल ,सलारपुर और बरोला जैसी बड़ी ग्रामीण मार्केटों में करोड़ों का नुक्सान दुकान मालिकों एवं किरायेदारों को हो रहा है। जिसकी किसी अधिकारी या नेता को सुध नहीं ले रहे है। नोवरा लगातार इस मुद्दे को उठाती रही है और हाल ही में एक आरटीआई के माध्यम से नोवरा अध्यक्ष रंजन तोमर ने नोएडा प्राधिकरण से यह जानकारी मांगी थी। अबतक निर्माण के कुल बजट का कितना पैसा नोएडा प्राधिकरण निर्माण कंपनी को दे चुका है एवं अब इसके निर्माण की समय सीमा क्या है ?

यह भी पढ़े : सुनहरा अवसरः यमुना प्राधिकरण अगले सप्ताह ला रहा इन भूखंडो की स्कीम

 

इसके जवाब में नोएडा प्राधिकरण कहता है की निर्माणाधीन भंगेल एलिवेटेड रोड कार्य के सापेक्ष लगभग 75 प्रतिशत भुगतान किया जा चुका है, तथा वर्तमान में प्राप्त समयवृद्धि के अनुसार कार्य 31-12 -2024 तक पूर्ण कराया जाना प्रस्तावित है। गौरतलब है की चींटी की चाल से चलने वाले एलिवेटेड रोड को पूरा करने की तिथि जो एक समय 2021 ( नॉएडा प्राधिकरण के अधिकारी द्वारा वार्तालाप के दौरान नोवरा को बताई गई ) ,उसे फिर 2022 बढ़ाया गया। 2023 दिसंबर और अब 2024 दिसंबर कर दिया गया है। यह नोएडा प्राधिकरण की नाकामी को दर्शाता है। बीरबल की खिचड़ी वाली कहानी यहाँ पर पूर्णतयः लागू होती दिखती है। यहां व्यापारी भी कई बार आंदोलन कर चुके है।

यह भी पढ़े : कुत्ते के पिल्ले को बच्चे ने ऊंचाई से फेंका तो पुलिस ने पेरेंट्स पर लिया ये एक्शन

 

करना होगा आंदोलन
संस्था का कहना है के अगर काम में तेजी नहीं लायी गई तो ग्रामीणों को होते नुक्सान के चलते उन्हें नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ एक और आंदोलन करना पड़ेगा। यह ग्रामीणों के साथ भेदभाव ही है। उनको होते नुक्सान और परेशानियों की सुध नोएडा प्राधिकरण को है ही नहीं।

यहां से शेयर करें