सुनहरा अवसरः यमुना प्राधिकरण अगले सप्ताह ला रहा इन भूखंडो की स्कीम
1 min read

सुनहरा अवसरः यमुना प्राधिकरण अगले सप्ताह ला रहा इन भूखंडो की स्कीम

यमुना प्राधिकरण क्षेत्र को बेहतर से बेहतर बनाया जा रहा है। प्राधिकरण की सभी स्कीम भी निकलते ही हिट हो रही है। अब प्राधिकरण होटल, पेट्रोल पंप, दुकान और व्यावसायिक भूखंडों की स्कीम लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। उम्मीद है कि अगले सप्ताह योजना लॉन्च कर दी जाएगी। सभी भूखंड अलग-अलग साइज और सेक्टर में होंगे। योजना में शामिल भूखंडों का आवंटन नीलामी के जरिए किया जाएगा। प्राधिकरण के सीईओ डा अरूणवीर सिंह ने कहा कि स्कमी की प्लानिंग पूरी हो चुकी है। उम्मीद है कि अगले सप्ताह लाॅन्च कर दी जाएंगी।

यह भी पढ़े : प्लाॅट बेच कर बाप-बेटों ने मिलकर की धोखाधड़ी, कमिश्नर के आदेश पर कार्रवाई

पेट्रोल पंप के भूखंड सेक्टर-18, 20 और 22डी में होंगे। इनका क्षेत्रफल 1600 से 1665 वर्गमीटर होगा। इसमें डीजल, पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन की सुविधा मिलेगी। प्राधिकरण कॉमर्शियल फुटप्रिंट्स की भी योजना निकालेगा। फुटप्रिंट भूखंड में 100 प्रतिशत ग्राउंड एरिया कवर करने की छूट मिलती है। ये सभी प्लाट सेक्टर-22 ए में हैं। 112 वर्गमीटर से लेकर 140 वर्गमीटर तक 80 भूखंड सेक्टर- 22ए में होंगे। इसके अलावा होटल के तीन भूखंड सेक्टर-28 में यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे होंगे। वहीं, व्यावसायिक भूखंडों की योजना में 12 भूखंड होंगे। निवेशकों को बनी हुई दुकानों को खरीदने का भी मौका मिलेगा। योजना में शामिल 11 दुकानें सेक्टर-22 डी में हैं। योजना में शामिल भूखंडों का आवंटन नीलामी के जरिए किया जाएगा।

यहां से शेयर करें