Noida News: थाना बादलपुर पुलिस ने लगातार भैस चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए भैस चोरों की तलाश शुरू की, पुलिस ने 4 भैंस चोर को गिरफ्तार किया, उनके पास से भैस चोरी करने में प्रयोग की जा रही दो महिंद्रा बोलेरो गाड़ी तथा एक तमंचा, तीन चाकू ,12 हजार रुपए बरामद किए। पकड़े गए अभियुक्तों ने बुलंदशहर सिकंदराबाद और गौतम बुध नगर मेंभैस चोरी की घटनाएं करना स्वीकार किया है।
यह भी पढ़े: Noida News: एमबीबीएस के नाम पर ऐसे करते थे ठगी
Noida News:थाना बादलपुर के थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि भैंस चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की और चेकिंग के दौरान रात्रि में शातिर में भैस चोर रोहित उर्फ राहुल पुत्र सतीश निवासी इंदिरापुरी पट्टी कस्बा खेकड़ा जनपद बागपत, बबलू उर्फ प्रवीण पुत्र मोहन सिंह निवासी शिवा जलालपुर सरधना मेरठ, ललित पुत्र प्रीतम सिंह निवासी उपरोक्त, बबलू पुत्र जमील निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार कर भैंस चोरी की घटनाओं का खुलासा किया। पकड़े गए अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि इनके अन्य साथी भी हैं जिनके नाम प्रवीण रविंदर, राकेश बताएं पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है।