Noida News: एआरटीओ में चल रहा बड़ा खेल, गुपचुप दे दिए पिंक ऑटो के 160 परमिट

Noida News:

Noida News: नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा एआरटीओ में इन दिनों बड़ा खेल चल रहा है। आप को बता दें कि दिल्ली एनसीआर में ऑटो परमिट मिलने की रोक के आड़ में पिंक ऑटो के 160 परमिट गुपचुप तरीके से दे दिए गए। अब डीलर 2.73 लाख के ऑन रोड पिंक ऑटो को 4.50 लाख रुपये में परमिट समेत बेच रहा है जबकि जानकारी नहीं होने के कारण आम और जरूरतमंद महिला चालकों को परमिट नहीं मिल सके।
नोएडा ऑटो चालक रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों ने इस व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाए हैं। सभी परमिट डीलरों को देने का आरोप लगाया है। एआरटीओ नोएडा को मंगलवार को पत्र सौंपकर और आरटीओ गाजियाबाद को पत्र लिखकर शिकायत की है।

Noida News:

नोएडा ऑटो चालक रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष लाल बाबू ने बताया कि वर्ष 2015 में परिवहन विभाग की ओर से एक हजार ऑटो एनसीआर में चलवाने की प्रक्रिया शुरू की थी। इसके लिए ऑनलाइन फार्म भरवाए गए थे। चालक ऑटो पाने के लिए पंजीकरण कराकर निर्धारित शुल्क जमा करा चुके हैं, लेकिन अभी तक ऑटो नहीं मिल पाए हैं।
अब 2021 के बचे हुए पिंक ऑटो का परमिट बिना सूचना दिए जारी कर दिए। इसके लिए कोई आनलाइन प्रक्रिया भी नहीं अपनाई गई। आरटीओ गाजियाबाद की ओर से चुनिंदा ऑटो डीलरों को सेक्शन लेटर दिए गए हैं। इसी सेक्शन लेटर के माध्यम से डीलर डीलर 2.75 लाख के पिंक ऑटो को 4.50 लाख रुपये में बुक कर रहा है।
एआरटीओ नोएडा डॉ. सियाराम वर्मा ने बताया कि पिंक ऑटो के परमिट मिलने पर किसी तरह की रोक नहीं है। इसको लेने के लिए महिला का खुद आवेदक, चालक व महिलाओं के लिए चलाने की तीन शर्त का पालन करना जरूरी है। यूनियन के लगाए सभी आरोप निराधार हैं। उधर, आरटीओ पीके सिंह का मोबाइल नंबर बंद होने के कारण संपर्क नहीं हो सका।

Noida News:

नोएडा के एक डीलर को दिए 90 परमिट
यूनियन अध्यक्ष लाल बाबू का आरोप है कि आरटीओ गाजियाबाद की ओर से नोएडा के एक बड़े डीलर को 90 परमिट दिए गए हैं। डीलर की सेक्टर 49 और सेक्टर पांच हरौला में एजेंसी है जबकि 160 में से अन्य डीलरों को 30, 20 व दस परमिट दिए गए हैं।
इससे कई वर्षों से पिंक ऑटो चलाने की चाहत लिए बैठीं महिला चालकों धक्का लगा है। अब उनको बाजार कीमत से 1.85 लाख रुपये ज्यादा देकर पिंक ऑटो खरीदने को मजबूर होना पड़ेगा। उधर, यूनियन अध्यक्ष ने पिंक ऑटो के परमिट ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन कर और वीडियोग्राफी कराकर दिए जाने की मांग की है।

Noida News:

यहां से शेयर करें