Noida News:सपा सरकार में बने साइकिल ट्रैक का बुरा हाल: आश्रय गुप्ता

नोएडा (Noida News)। सपा नोएडा महानगर अध्यक्ष डॉ. आश्रय गुप्ता ने कहा कि शहर में बना 42 किलोमीटर लंबा साइकिल ट्रैक अब अतिक्रमण की भेट चढ़ चुका है। इस पर ढाबे खुले हैं, या फिर पार्किंग स्टैंड बन चुके हैं। ऐसे में साइकिल चलाने वाले 100 मीटर तक क  भी इस्तेमाल नहीं कर सकते।

यह भी पढ़े : Greater Noida Authority: सिंगल स्टोरी भवनों का किया ड्रा, दीवाली से पहले 77 लोगों की मनी दीवाली

सपा सरकार के दौरान शहर में लगभग 42 किलोमीटर लंबा साइकिल ट्रैक का निर्माण करीब 40 करोड़ खर्च कर बनाए गए थे। लेकिन अब इन साइकिल ट्रैकों पर साइकिल तो नहीं, लेकिन आवारा पशु घूमते नजर आ जाते हैं। डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने कहा कि अगर जल्द ही नोएडा प्राधिकरण के द्वारा उसके ऊपर ध्यान नहीं दिया गया तो।  सपा नोएडा महानगर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन करने का काम करेगी। व वर्तमान सरकार को जगाने का काम करेंगी ।

यहां से शेयर करें