Noida News:पत्नी को धुना फिर फेंका घर से बाहर
1 min read

Noida News:पत्नी को धुना फिर फेंका घर से बाहर

Noida News: आज कल ऐसे एसे माले सामने आ रहे है जिस पर यकीन करना मुश्किल होता है लकनि वीडियो यामने आता है तो यकीन करना होगा। इस बार वायरल फुटेज सेक्टर-39 की आम्रपाली सफायर सोसाइटी (Amrapali Sapphire Society) का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि पति अपनी पत्नी को फ्लैट के अंदर से खींचकर बाहर निकाल रहा है।

इस मामले में महिला ने पुलिस से शिकायत भी की है। महिला का आरोप है कि उसके साथ मारपीट की गई और फ्लैट से बाहर निकाला गया है। ये लोग दहेज का दबाव बना रहे थे। कोतवाली सेक्टर 39 प्रभारी अजय चाहर (kotwali sector 39 incharge Ajay Chahar) ने बताया कि आरोपी पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अलीगढ़ की रहने वाली अंजली की शादी चार साल पहले मथुरा के हरेंद्र के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोग उस पर दहेज देने का दबाव बना रहे थे।

ये भी पढ़े:Noida Traffic:दिल्ली से कैसे हो मुकाबला व्यवस्थाएं अधूरी मंशाएं पूरी

 

Noida News: अंजली के पिता नहीं है। ऐसे में वो दहेज पूरा नहीं दे पाई। इसको लेकर बार-बार ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ मारपीट करते हैं।महिला ने अलीगढ़ में पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस भी दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि बीते दिनों वह मथुरा ससुराल अपने कपड़े लेने गई थी। वहां सास और ससुराल के लोगों ने उसकी पिटाई कर दी थी। लेकिन मामला बाद में शांत हो गया था। इसके बाद पति के साथ नोएडा में रहने की सहमति बनी। लेकिन मारपीट करके घर से निकाला गया है।वीडियो में दिख रहे पति हरेंद्र ने पुलिस को बताया कि नोएडा स्थित फ्लैट को उसने किराये पर दिया था। कुछ दिन पहले पत्नी फ्लैट पर आई और किरायेदार को फ्लैट से बाहर कर दिया। मथुरा स्थित घर पर भी पत्नी ने ताला लगा दिया है। वह मां से भी मारपीट करती है।

Noida News: हरेंद्र गाजियाबाद स्थित एक अस्पताल में पहले कार्यरत था। आरोप है कि पत्नी के कारण ही उसे वहां से बाहर निकाला गया। कमिश्नरेट पुलिस की ओर से प्रसारित वीडियो के जवाब में बताया गया है कि यह पति-पत्नी का आपसी विवाद है। महिला थाना प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये गए है।

यहां से शेयर करें