सेक्टरो की समस्याओं का निवारण हेतु, अधिकारियों से मिलेगा आरडब्ल्यूए

Noida News: रविवार को आरडब्ल्यूए द्वारा  ईडब्ल्यूएस पॉकेट 7 सेक्टर 82 में एक बैठक आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राघवेंद्र दुबे ने की। बैठक में सीवर की समस्या, गले हुए विद्युत पोल, जर्जर मीटर पैनल बॉक्स, पार्कों की स्थिति सहित कई समस्याओं पर विचार विमर्श और उनके समाधान पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राघवेंद्र दुबे ने कहा कि लंबे समय से सीवर लगातार ओवर फ्लो हो रहे हैं ,लेकिन अभी तक कोई स्थाई समाधान नहीं हुआ है। इस सम्बन्ध में अधिकारियों से मुलाकात के बाद आश्वासन दिया गया है कि सीवर की समस्या के समाधान के लिए स्टीमेट भेजा गया है ,जिसकी स्वीकृति के बाद  स्थाई समाधान हो जाएगा। प्राधिकरण के खाली फ्लैटों का प्लास्टर पूरी तरह झड़ चुका है, और जर्जर फ्लैट हादसों को दावत दे रहे हैं ।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष रवि राघव, कोषाध्यक्ष सुशील पाल, गोरे लाल, पप्पू सिंह, घनश्याम जोशी, मिथिलेश राय, अंगद सिंह तोमर, संजय पांडे, सुभाष शर्मा, राजवीर सिंह, विकास कुमार, रमेश चंद शर्मा, दीपक तिवारी, राजेश पाठक, बिजेंद्र सिंह,  जितेंद्र सिंह, प्रकाश जोशी, दीपक मेहरा, सतपति, अनूप शर्मा, सेंसर पाल, संगम प्रसाद मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
डेरा अनुयायीओ ने किया रक्तदान, ईलाज में भी की मदद

यहां से शेयर करें