Noida News: ट्रैफिक पुलिस ने सेक्टर 128 जेपी स्कूल,सेक्टर 16 मार्केट में वाहन चालको तथा पैदल व्यक्तियों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया। वहीं डीसीपी ट्रैफिक(DCP Traffic) अनिल कुमार यादव ने वीरवार को सड़क सुरक्षा माह के तहत एमिटी यूनिवर्सिटी(Amity University) के छात्रों व स्टॉफ को सेमिनार के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी दी।
यह भी पढ़े: Noida Police: थाना फेज 2 एसएचओ सस्पेंड
Noida News: सड़क सुरक्षा माह के दौरान अब तक लगभग 8900 छात्र-छात्राएं, वाहन चालक, व्यक्तियों आदि को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा चुका है। जबकि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 5 जनवरी से 19 जनवरी 2023 तक कुल 17384 ई -चालान काटे गए।