Noida Crime News: थाना फेस-3 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ ठग खुद को भारत के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का नजदीकी बताकर लोगों के बच्चों का मेडिकल कॉलेज में दाखिला करवाने के नाम पर लाखों की ठगी कर रहे हैं। कोर्ट के आदेश पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना फेस-तीन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि प्रदीप कुमार उपाध्याय ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर-66 मामूरा गांव में रहते हैं। पीड़ित ने सतीश चंद्र शर्मा, रितिक शर्मा और डॉ राजकुमार शर्मा को नामित करते हुए धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। उनका आरोप है कि इन लोगों ने उनके बेटे का दिल्ली स्थित एम्स मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलवाने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी कर ली।
इस तरह से लिया था झांसे में
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार मुकेश शर्मा नामक व्यक्ति की मुलाकात उससे हुई। वह उसके घर आने-जाने लगा। उसने पूछा कि आपका बेटा क्या कर रहा है। उन्होंने कहा कि बेटा नीट की परीक्षा की तैयारी कर रहा है। आरोपी ने कहा कि मेरे परिचित डॉक्टर राजकुमार शर्मा है जिनकी बात गृहमंत्री अमित शाह से है। मैं भी कई बार उनके साथ अमित शाह से मिला हूं। वह तुम्हारे बेटे को नीट की परीक्षा में पास करवा देंगे तथा एम्स अस्पताल दिल्ली में एमबीबीएस की सीट भी दिलवा देंगे। पीड़ित के अनुसार वह उसकी बातों में आ गया। 16 मई वर्ष 2024 को सतीश चंद्र शर्मा, उसका पुत्र रितिक शर्मा लाल बत्ती लगी गाड़ी में उसे बैठाकर हरिद्वार लेकर गए जहां पर उन्होंने डॉक्टर राजकुमार शर्मा से उसकी मुलाकात करवाई। राजकुमार शर्मा ने स्वयं को गृहमंत्री अमित शाह का करीबी बताते हुए कहा कि मैं अमित शाह से कोई भी काम करवा सकता हूं, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी भी मुझे व्यक्तिगत रूप से जानते हैं। तुम्हारा काम 20 लाख रुपए में हो जाएगा। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि सतीश चंद्र शर्मा, राजकुमार शर्मा तथा रितिक शर्मा एक संगठित गिरोह बनाकर खुद को नरेंद्र मोदी व अमित शाह के करीबी बताकर ठगी कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : “सुरक्षा चक्र” मॉक ड्रिल में आपदा प्रबंधन का मूल्यांकन

