Noida News: सेक्टर 14 में ड्राइवर-नौकरानी ने रची थी चोरी की साजिश, 7 लाख के साथ माल ऐसे हुआ बरामद

Noida News: नोएडा के पाॅश सेक्टर 14 में एक घर में हुई चोरी ने पुलिस के होश उड़ा दिये। मगर अब पुलिस ने भी चोरी का पर्दाफाश कर दिया। नोएडा के थाना फेस 1 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये घर से रूपये चोरी करने वाले 1 अभियुक्त रवि खान पुत्र आजाद खान निवासी ग्राम रीठोरा कलाँ थाना रीठोरा कलाँ जिला मुरैना मध्य प्रदेश हाल पता भँगेल थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 30 वर्ष व 01 अभियुक्ता शालिनी उर्फ शालू पुत्री कल्लू निवासी गहीरा थाना एरका जनपद हरदोई हाल पता बी 127 सेक्टर 14 नोएडा थाना फेज 1 नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 20 वर्ष को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से चोरी के 0 लाख रूपये बरामद किये गये।

ऐसे दिया था वारदात को अंजाम
अरोपी रवि खान पूर्व में वादी के घर पर ड्राइवर की नौकरी करता था तथा दूसरी आरोपी शालिनी यहां पिछले 6 माह से काम कर रही थी तथा वही घर में ही रहती थी। उक्त दोनो की आपस में जान पहचान हो गयी तथा अभियुक्त रवि खान के नौकरी छोड़ने के पश्चात घटना से करीब 2 दिन पहले दोनो ने मिलकर घर से चोरी का प्लान बनाया तथा दिनांक 26.07.24 की रात्रि को घर से 07 लाख रूपये चोरी कर लिये।

यहां से शेयर करें