Noida News: खुद को पुलिस अधिकारी  बताकर उगाही करने वाला गिरफ्तार

Noida News:  पुलिस ने खुद को आईएएस और आईपीएस अधिकारी बताकर दुकानदारों से उगाही करने के आरोप में एक व्यक्ति को शुक्रवार को बहलोलपुर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी से फर्जी दस्तावेज सहित उगाही में इस्तेमाल स्कूटी और मोबाइल बरामद किया है।
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा विशाल पांडे ने बताया कि सेक्टर-63 थाना पुलिस को कुछ दिन पहले एक दुकानदार ने इस बारे में शिकायत दी थी। दुकानदार ने आरोप लगाया था कि एक युवक खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर उनसे उगाही करता है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी को बहलोलपुर पुस्ता रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में उसकी पहचान दिल्ली के गीता कॉलोनी रानी गॉर्डन निवासी दिवेश कुमार कुमार के रूप में हुई।

यह भी पढ़े: Noida Breaking: प्राधिकरण का माल चोरी करा रहे अफसर

Noida News: थाना प्रभारी अमित मान ने बताया कि आरोपी दिवेश ने अपने पास फर्जी आईएएस और आईपीएस अधिकारी के आईडी कार्ड रख रखे थे। इन्हें दिखाकर ही वह दुकानदारों से वसूली कर रहा था। पुलिस ने उसके पास से बीएसएफ सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों के कार्ड भी बरामद किए हैं। आरोपी ने लोगों को झांसे में लेने के लिए अर्द्धसैनिक बल के साथ फोटो खिंचवा रखे थे, ताकि उस पर कोई शक न कर सके। वह अर्द्धसैनिक बल के साथ सरकारी गाड़ी में भी बैठा है। पुलिस उसके आपराधिक रिकॉर्ड का भी पता लगा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई और पीड़ित पुलिस के सामने आए हैं। इनसे भी उसने उगाही की थी।
पैसे न देने पर जेल भेजने की  देता था धमकी
हाल ही में आरोपी ने एक दुकानदार से कहा कि उसने उसके यहां अपनी स्कूटी ठीक कराई थी। इसके लिए 500 रुपये दिए थे। 380 रुपये उस पर बकाया हैं। जब दुकानदार ने पैसे देने से इनकार किया तो दिवेश ने उसे पुलिस की वर्दी की फोटो दिखाकर जेल भेजने की धमकी दी। पुलिस जांच में सामने आया है कि वह अभी तक तीस से ज्यादा दुकानदारों से उगाही कर चुका है। दिवेश ने किसी दुकानदार से नकदी ली तो किसी से आॅनलाइन उगाही की रकम अपने खाते में जमा कराई। पुलिस उसके बैंक खातों की डिटेल भी खंगाल रही है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।

यहां से शेयर करें