Noida News : अर्ह ध्यान योग और आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, सेक्टर-50 नोएडा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में ‘योग संगम’ श्रृंखला का उद्घाटन समारोह रविवार को भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अर्हं योग प्रणेता 108 मुनि श्री प्रणम्य सागर महाराज के मंगल सानिध्य में हुआ।
इस अवसर पर सामूहिक योग सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया और मुनिराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंतर्गत योगाभ्यास के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण भी किया गया। मुख्य अतिथि आनंद मोहन, निदेशक हॉर्टिकल्चर विभाग, नोएडा प्राधिकरण सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी पौधे लगाए।
योग महाकुंभ का आयोजन
विश्व जैन संगठन के अध्यक्ष के.के. जैन ने बताया कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर 15 जून से 21 जून तक ‘योग महाकुंभ’ नामक भव्य श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत नोएडा के विभिन्न स्थलों पर विशेष योग कार्यक्रम होंगे।
21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शिवालिक पार्क (नोएडा हाट के सामने, सेक्टर-33ए) में भव्य योग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस विशाल कार्यक्रम में नोएडा व आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों से सहभागिता की अपील की गई है ताकि सामूहिक साधना से तन, मन और आत्मा को सशक्त किया जा सके। कार्यक्रम संयोजकों ने सभी सम्माननीय निवासियों से इस अवसर का लाभ उठाने और योग व पर्यावरण संरक्षण के इस संगम में शामिल होने का आह्वान किया।
Noida News: अवैध तरीके से बॉर्डर पार कर नोएडा आया बांग्लादेशी नागरिक, ऐसे बनवाया फर्जी आधार