Noida: एनईए ने कमिश्नर का किया स्वागत

नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमण्डल अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से सैक्टर 108, स्थित कार्यालय में मिला। इसे दौरान पुष्प भंेट कर उनका नौएडा में पुलिस आयुक्त का पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी और स्वागत किया। विपिन कुमार मल्हन ने लक्ष्मी सिंह की जिला गौतमबुद्ध नगर में नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए, उनसे अपेक्षा की, कि आपके कुशल नेतृत्व एंव वृहत अनुभव से नोएडा की कानून व्यवस्था में व्यापक सुधार होगा साथ ही पुलिस कमिश्नर से एनईए कार्यालय आकर उद्यमियों के साथ चर्चा करने का अनुरोध भी किया ।
इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कोहली, सचिव आलोक गुप्ता, राहुल नैययर के साथ-ंउचयसाथ सुभाष सिंघल, अजय अग्रवाल, रजत अजमानी, जोगेन्द्र सिंह, एमपी सिंह, रोहित मित्तल, अंकुर अरोड़ा, अभिनव महाजन, तैययब चैधरी, नितिन गुप्ता, सम्मलित थे ।

यहां से शेयर करें