Noida Murder Case:छोटे भाई ने नशे में ली थी सफाइकर्मी की जान,आरोपी गिरफ्तार
1 min read

Noida Murder Case:छोटे भाई ने नशे में ली थी सफाइकर्मी की जान,आरोपी गिरफ्तार

नोएडा । सेक्टर-70 स्थित पीजी में बीते दिनों सफाइकर्मी की हत्या के मामले (Noida Murder Case) का फेज-3 पुलिस ने मंगलवार को पर्दाफाश कर आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया। शराब के नशे में छोटे भाई शर्मा कनौजिया ने बड़े भाई की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

यह भी पढ़े : Greater Noida: सिंचाई विभाग की जमीन पर हो रहा कब्जा: वेद नागर

एसीपी पवन गौतम ने बताया कि सेक्टर-70 स्थित बीएस-10 में पीजी का संचालन होता है। पीजी में हरदोई निवासी 34 वर्षीय राममूरत कनौजिया सफाई का काम करता था। उसका छोटा भाई भी पीजी में आता-जाता था। 30 अक्तूबर को राममूरत बेहोशी की हालत में मिला। पीजी मालिक ने अन्य लोगों की मदद से उसको नजदीक के अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतक के परिजनों ने शव को पीजी के बाहर रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं। परिजनों का आरोप था कि राममूरत की हत्या गला दबाकर की गई है, क्योंकि उसके शरीर पर चोट के निशान हैं। आरोपियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया। पुलिस ने पीजी संचालक और उसके भाई के खिलाफ हत्या की धारा में केस दर्ज किया।

यह भी पढ़े : आईटीएस डेंटल कॉलेज में मनाया गया नेशनल टूथब्रशिंग डे

पुलिस के मुताबिक सफाईकर्मी राममूरत पीजी स्थित एक कमरे में पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। जिस दिन घटना हुई, उस दिन उसकी पत्नी घर के बाहर थी। 30 अक्तूबर को राममूरत के कहने पर उसका छोटा भाई शर्मा कनौजिया शराब की बोतल और नमकीन लेकर पीजी आया था। देर रात तक दोनों भाइयों ने शराब पी। नशे में शर्मा ने राममूरत पर पीजी में ही ठहरने के लिए दबाव बनाया। राममूरत ने कहा कि मालिक उसके अलावा किसी को पीजी में ठहरने की अनुमति नहीं देगा। इतनी सी बात पर शर्मा को गुस्सा आ गया और उसने राममूरत पर हाथ छोड़ दिया। राममूरत ने भी शर्मा को पीटा। इसी दौरान शर्मा ने बड़े भाई का गला दबा दिया। इससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद शर्मा मौके से फरार हो गया। सीसीटीवी कैमरे में शर्मा पीजी के अंदर जाते हुए और बाहर आते हुए दिखा था।

यहां से शेयर करें