Noida Land Fraud News: फर्जी दस्तावेजों से बेची जमीन, ठग लिये साढे नौ करोड़, जानें कैसे दिया घटना को अंजाम
Noida Land Fraud News: नोएडा। पिछले कुछ दिनो में नोएडा में प्रोपर्टी के दाम बढते दिखाई दे रहे है। इसका का ठग भी पूरा फायदा उठा रहे है। फर्जी दस्तावेज के आधार पर करोड़ों रुपये की जमीन बेचने वालों पर एक सप्ताह के भीतर छह मुकदमा दर्ज किया गया है। एक ही परिवार के सदस्यों और उनके रिश्तेदारों ने कोतवाली फेज-3 में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि अलग-अलग जिलों में रहने वाले लोगों ने योजना के अनुसार गिरोह बनाया और फर्जी दस्तावेज तैयार कर किसान भाइयों की जमीन लोगों को झांसे में लेकर बेच दी। मामले में आरोपी फुरकान को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। अब तक साढे नौ करोड़ रुपये की ठगी सामने आई है।
ऐसे बनाई योजना
बता दें कि दिल्ली के बुराड़ी की गीता देवी ने अमित राजपूत, फुरकान, वसीम, रोहित वर्मा, प्रमोद, विनोद और सुरेश के खिलाफ फेज तीन थाने में केस दर्ज कराया है। आरोप है कि इन लोगों ने सुरेश के स्थान पर किसी अन्य के नाम से पीड़िता को दो भूखंडों के बैनामे कर दिए। उस दौरान आरोपियों ने 1.18 करोड़ रुपये ले लिए। आरोपियों ने पूर्व में भी शिकायतकर्ता के बहनोई ब्रजगोपाल और उनके भाई योगेंद्र को भी जमीन दिलाने के नाम पर करीब 9.39 करोड़ रुपये ठग लिए थे। वहीं, दिल्ली बख्तावरपुर के सुरेंद्र कुमार ने अमित राजपूत, फुरकान, वसीम, रोहित वर्मा, प्रमोद और विनोद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि आरोपियों ने गढ़ी चैखंडी में जमीन दिलाने के नाम पर 2.18 करोड़ रुपये देकर छह बैनामे कराए। बाद में पता चला कि आरोपियों ने फर्जीवाड़ा करके जमीन का बैनामा किया है। अब पुलिस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है।