आया नया मोड़, अब कोर्ट ने पूछा मुख्तार अंसारी की ज्यूडिशियल कस्टडी में मौत कैसे हुई, जेल अफसर तलब
1 min read

आया नया मोड़, अब कोर्ट ने पूछा मुख्तार अंसारी की ज्यूडिशियल कस्टडी में मौत कैसे हुई, जेल अफसर तलब

बाहुबली एंव पूर्व मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में हुई मौत के मामले में नया मोड़ आया है। इस मामले में बाराबंकी की कोर्ट ने बांदा जेल के अफसर को तलब कर किया है। अब जेल अधिकारी कोर्ट को यह बताएंगे कि ज्यूडिशियल कस्टडी में मुख्तार अंसारी की मौत कैसे हुई। दरअसल, मुख्तार अंसारी के वकील रणधीर सिंह सुमन की ओर से बाराबंकी की कोर्ट में वाद दाखिल करने को लेकर अपील की गई थी, जिस पर सरकार बनाम डॉ. अलका राय चर्चित फर्जी एंबुलेंस की पेशी के दौरान मंगलवार को कोर्ट में पेशी हुई।

यह भी पढ़ें: Noida Land Fraud News: फर्जी दस्तावेजों से बेची जमीन, ठग लिये साढे नौ करोड़, जानें कैसे दिया घटना को अंजाम

 

पेशी के दौरान वकील रणधीर सिंह ने कोर्ट से मुख्तार अंसारी की मौत की वजह जानने के लिए जेल अफसरों को तलब करने के मांग की. बाराबंकी एमपी-एमएलए कोर्ट एसीजेएम-19 विपिन यादव ने मुख्तार की मृत्यु की खबर देने वाले बांदा जेल अधिकारी को तलब किया है। वकील रणधीर सिंह ने बताया कि बांदा जेल के अफसरों को कोर्ट ने 6 अप्रैल को तलब किया है, जिसमें वह बताएंगे कि न्यायिक अभिरक्षा में मुख्तार अंसारी की मौत कैसे हुई?

यह भी पढ़ें: ईमानदार कमिश्नर ने ढाह दिया स्क्रैप माफिया रवि काना किला, लक्ष्मी सिंह के आगे नतमस्तक बदमाश, ये हुआ एक्शन…

सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखी जाएं
मालूम हो कि मुख्तार के वकील रणधीर सिंह सुमन ने बीते शुक्रवार को गैंगस्टर मामले की पेशी के दौरान एमपी-एमएलए कोर्ट में जज कमलकांत श्रीवास्तव के सामने प्रार्थना पत्र दिया था कि मौत की वजह जानने के लिए जरूरी है कि बांदा जेल के सभी सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित कर लिए जाएं। बांदा जेल में निरीक्षण के नाम पर आने वाले सभी अधिकारियों की एंट्री और कैमरे में आए उनके फोटो को भी सुरक्षित किए जाने की जरूरत है। इसके साथ ही वकील की तरफ से प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के लिए आदेश देने की भी अपील बाराबंकी कोर्ट में की गई थी।

यहां से शेयर करें