Noida Traffic and Kanwar News in Hindi: सावन माह के दूसरे सोमवार को शहर के ज्यादातर मंदिरों में भीड़ देखने को मिली। शिवालयों में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। ब्रह्म मुहूर्त से ही भक्तों की लंबी कतारें मंदिरों के बाहर देखी गईं। देवालयों में बोल बम, हर-हर महादेव और जय शिव शंकर के जयकारों से वातावरण शिवमय हो गया। कावड़ लेकर कावड़िए लौअ रहे है। नोएडा में यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 530 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को अलग अलग स्थानों पर तैनात किया गया है, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलाई जा सके। हालांकि कांवड़ियों की भीड़ के चलते यातायात कुछ मार्गों पर प्रभावित हो रहा है, यदि आप घर से निकल रहे हैं तो कुछ रास्तों पर जाने से जरूर बचें। दरअसल नोएडा से होकर साउथ दिल्ली फरीदाबाद गुरुग्राम की ओर जाने वाले कांवड़ियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शिवरात्रि तक ये सिलसिला जारी रहेगा। ऐसे में नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को रेंगना पड़ सकता है। नोएडा होकर फरीदाबाद और साउथ दिल्ली जाने वाले वाहनों को भी जाम का सामना करना पड़ रहा है। वही चिल्ला बॉर्डर और कालिंदी कुंज बॉर्डर पर वाहनों की बढ़ती संख्या को देखकर उन्हें रोक रोककर चलाया जा रहा है। बीते दिन भी लोग जाम से जूझते नजर आए।
मंदिरों में उमड़ी भीड़
बता दें कि सोमवार सुबह से ही सेक्टर-19 स्थित सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर-100 स्थित वोडा महादेव मंदिर, सेक्टर-20 में बने हनुमान मंदिर, सेक्टर-2 स्थित लाल मंदिर समेत सेक्टर-49 का शिवधाम मंदिर, सेक्टर-12, 55, 62, होशियारपुर, सर्फाबाद और सलारपुर समेत अन्य शिव मंदिरों में भक्तों की कतार लगी रही। श्रद्धालु जल, बेलपत्र, भांग, धतूरा, दूध, शहद और गंगाजल से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करते नजर आए।
ग्रेटर नोएडा के के इन मंदिरों में दिखा श्रद्धालुओं का सैलाब
यदि बात ग्रेटर नोएडा की करें तो यहां के मंदिरों में भी काफी भीड़ देखने को मिली। सेक्टर बीटा-1, 2, अल्फा-1,2, गामा-1, 2, डेल्टा-1,2, ईटा-1,2, नॉलेज पार्क के अलावा दादरी, तिलपता, सादुल्लापुर, बिसरख समेत ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटी ऐस डिवीनो, रक्षा अडेला, गौड़ सिटी, फ्लोरा हाइटेज, एसकेए मेट्रो विले, एनआरआई रेजीडेंसी के अलावा अन्य सोसाइटियों में बने शिव मंदिरों में भक्तों की सुबह से भीड़ देखने को मिली। वहीं सेक्टर सोसाइटियों में भी कई धार्मिक आयोजन किये गए। इसके साथ ही जगह-जगह भंडारे, भजन-कीर्तन, कथा वाचन और रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया।

पुलिस-प्रशासन सर्तक
मंदिर समितियों के अनुसार आस्था के जन सैलाब और पवित्र अवसर को देखते हुए पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। हर प्रमुख मंदिर पर पुलिसकर्मियों की तैनाती रही। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध किए गए, जिससे किसी प्रकार की असुविधा न हो। मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी भी की गई। वहीं पूरी व्यवस्था को देखने के लिए आज सुबह एसीपी तृतीय नोएडा ट्विंकल जैन अपने क्षेत्र में अलग अलग मंदिरों का दौरा कर रही थी। उन्होंने मंदिर कमेटी के सदस्यों से बातचीत भी की और सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे चल रहे हैं या नहीं उसको भी जांचा।
यह भी पढ़ें: सैयारा फ़िल्म: 2025 में सभी के तोड़ें रिकॉर्ड, फ़िल्म देखते समय क्यों रो रहे युवा

