Noida: टिफिन पर चर्चा के लिए जेपी नड्डा नोएडा पहुंचे

भाजपा ने उत्तर प्रदेश को लोकसभा में मजबूत होने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। यूपी में चल रहे टिफिन पर चर्चा कार्यक्रम के तहत आज पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा नोएडा के सेक्टर 51 स्थित एलपीएस ग्लोबल स्कूल पहुंच चुके हैं। यूपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चैधरी भी यहां मौजूद हैं। जेपी नड्डा के पहुंचने पर स्थानीय सांसद डा महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह और महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने उनका स्वागत किया।

यह भी पढ़े: बालासोर ट्रेन हादसाः लाशों के बीच से आवाज आई मैं जिंदा हूं

करीब 2 घंटे तक बैठक चलेगी। जिसमें नोएडा व आसपास के सभी पदाधिकारी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि सभी वरिष्ठ पदाधिकारी भोजन करेंगे और उसके बाद आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी। पार्टी को किस तरह से मजबूत किया जाए इस पर विशेष जोर रहेगा। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा नेता और कार्यकर्ताओं से बातचीत करने के बाद समीक्षा करेंगे। फिलहाल इस बैठक से मीडिया को दूर रखा गया है। स्कूल में मीडिया को बुलाया गया है। बैठक के बाद ही बताया जाएंगा कि निष्कर्स क्या रहा।

यहां से शेयर करें